बिलासपुर। सकरी क्षेत्र की युवती से मध्यप्रदेश के शादीशुदा युवक ने अपने बारे में गलत जानकारी देकर फेसबुक से दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन रिश्तेदारों से मिलने की बात पर टालता रहा। मध्यप्रदेश के कटनी निवासी गौरव सिंह ने सकरी क्षेत्र की युवती से जून 2018 में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की। उसने अपना नाम हेमन्त टोप्पो बताया और खुद का परिचय कुनकुरी के रिटायर आर्मी कैप्टन के रूप में दिया। दोनों की बातचीत फेसबुक के बाद व्हाट्अप व फोन से होने लगी। अगस्त 2018 के पहले सप्ताह में दोनों की पहली मुलाकात उसलापुर में हुई। उसने शादी का प्रस्ताव रखा और परिवार से मिलने की इच्छा जताई। अगस्त 2018 को रिश्तेदारों के साथ मिलना तय हुआ था पर युवक बार बार किसी न किसी बहाने टाल देता था। इसी बीच युवक उसे मिलने बिलासपुर के एक होटल में बुलाया। यहां उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह कई बार आया और होटल में शारीरिक संबंध बनाता था। इस बीच उसने युवती के पर्सनल फोटो भी मोबाइल में खींच लिया। कुछ दिन बाद उसने अपना असली नाम नाम गौरव सिंह बताया। कहा कि वह कटनी का रहने वाला है और फेसबुक में गलत आईडी किसी से बदला लेने के लिए बनाया था। इसी बीच युवती ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर युवक की जानकारी इकट्ठी की। वह शादीशुदा निकला, उसने नौकरी संबंधी जानकारी दी तो गलत था। वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है। युवती ने उससे संबंध खत्म कर लिया तो वह लगातार फोनकर गाली गलौज करने लगा और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।