गरियाबंद -वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्त थाना प्रभारी अवैध कारोबारियों (हीरा, गांजा, शराब, जुआ, सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर) शिंकजा कसते हुये मुखबिर सक्रिय किया गया था। आज दिनांक को थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद को मुखबिर से सूचना मिल की चार लड़के दो अलग अलग मोटर साइकिल में उड़ीसा से देवभोग होते हुए अपने मोटरसाइकिल में अवैध गांजा रखकर परिवहन कर रहे कि सूचना तस्दीक में घटनास्थल नेशनल हाईवे 130 (सी) वेयरहाउस के सामने मुख्य मार्ग के पास पुलिस टीम गठित कर अपने टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए घटनास्थल पर पहुंच कर संदिग्ध वाहनों को रोका गया। एक सफेद रंग के मोटर सायकल क्रमांक CG-04-MV-9406 में सवार दो व्यक्ति द्वारा मोसा० मे तीन पीठू बैग के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया ।

आरोपियों से नाम पता पूछने पर (1) नीकू कुमार पिता नवल किशोर सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 17 गली नंबर 03 भीम नगर होशियारपुर जिला कपुरथला, पंजाब, (2) शंकर पांडे पिता रामजी पांडे उम्र 21 वर्ष साकिन रेल्वे स्टेशन के पीछे मकान नंबर 45 गली नं 21 न्यू मॉडल टॉउन रतनपुरा फगवाडा थाना जिला कपुरथला पंजाब, (3) विशाल कुमार सिंग पिता सुनील सिंग उम्र 20 वर्ष साकिन सिंधू फॉर्म न्यू मॉडल टाउन फगवारा थाना सतनामपुरा जिला कपूरथाना पंजाब, (4) मुनीश कुमार पिता कृष्णा पंडित उम्र 22 वर्ष साकिन गली नंबर 01 रेल्वे क्रासिंग के पास शिवपुरी फगवारा थाना सतनामपुरा जिला कपूरथाना पंजाब होना बताए। जिसके के कब्जे से 30. 385 किलो ग्राम कीमत 03 लाख रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक CG-04-LU-5160 कीमती 50,000 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक CG-04-MV-9406 कुल जुमला कीमती 01 लाख रूपये दो मोबाइल को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। आरोपियों को उक्त कृत धारा 20 (ख) NDPS Act का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान समक्ष गवाहन के चारों आरोपियों को गिरफ्तार का न्याय हिरासत में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक अजय सिंह, प्रआर 311 डिगेश्वर साहू, आर.248 मुरारी यादव, 315 योगेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
(1) नीकू कुमार पिता नवल किशोर सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 17 गली नंबर 03 भीम नगर होशियारपुर जिला कपुरथला, पंजाब
(2) शंकर पांडे पिता रामजी पांडे उम्र 21 वर्ष साकिन रेल्वे स्टेशन के पीछे मकान नंबर 45 गली नं 21 न्यू मॉडल टॉउन रतनपुरा फगवाडा थाना जिला कपुरथला पंजाब
(3) विशाल कुमार सिंग पिता सुनील सिंग उम्र 20 वर्ष साकिन सिंधू फॉर्म न्यू मॉडल टाउन फगवारा थाना सतनामपुरा जिला कपूरथाना पंजाब
(4) मुनीश कुमार पिता कृष्णा पंडित उम्र 22 वर्ष साकिन गली नंबर 01 रेल्वे क्रासिंग के पास शिवपुरी फगवारा थाना सतनामपुरा जिला कपूरथाना पंजाब