3 वर्ष में एक बार होने वाले गरियाबंद मेला में तीन दिवस तक लगातार किया जा रहा है नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार एवं विधि जागरूकता शिविर का आयोजन

0
133

गरियाबंद/ माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के मार्गदर्शन पर माननीय छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर के निर्देशानुसार, दिनांक 08/03/2025 को वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, उक्त दिनांक को लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी सिविल मामले, राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, चेक बाउंस से संबंधित मामले, घरेलू हिंसाओं एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित मामले, बैंक रिकवरी से संबंधित मामले, नगर पालिका एवं विद्युत विभाग से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित मामले, रखे गए हैं, उक्त लोक अदालत की सफल आयोजन हेतु गरियाबंद में 3 वर्ष में एक बार होने वाले मेले में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, उक्त विधिक साक्षरता शिविर में अधिक प्रकरणों में राजीनामा हेतु पक्षकारो को प्रेरित करने हेतु आवश्यक पोस्टर चश्मा किया गया तथा पंपलेट वितरण किया गया,

उक्त लोक अदालत में लगभग 3500 के आसपास pre-लीटिगेशन से संबंधित मामले रखे गए हैं, लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों की निराकरण होने की संभावना है,

लोक अदालत की सफल आयोजन हेतु पक्षकारो को प्री सिटिंग के लिए नोटिस पूर्व में जारी किया गया है ताकि लोक अदालत का सफल आयोजन किया जा सके, उक्त विधिक साक्षरता शिविर में, श्री यशवंत वासनीकर विशेष न्यायाधीश गरियाबंद, श्रीमती तजेश्वरी देवी देवांगन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती अनीता ध्रुव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद एवं श्री प्रशांत कुमार देवांगन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी/ प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड उपस्थित थे,

उक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अवंती गुप्ता, लीड बैंक के मैनेजर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नगर पालिका विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, तथा अन्य विभाग के अधिकारीगण का पूर्णता सहयोग रहा है उक्त सिविर में दिनांक 28 फरवरी से 1 मार्च के मध्य गरियाबंद में आयोजित होने मड़ाई/मेला में मुनादी कराने हेतु एवं एवं विधिक साक्षरता के प्रचार एवं प्रसार के लिए स्टॉल लगाया गया है,

स्टॉल में पैरालिगल वालंटियर द्वारा पंपलेट वितरण किया जा रहा है तथा लोगों को विधिक साक्षरता की जानकारी दी जा रही है तथा आगामी लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है,