
जिला गरियाबंद में गरियाबंद नगर पालिका परिषद के लिये भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। जारी नामों की गई सूची के अनुसार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए प्रशांत मानिकपुरी अधिवक्ता भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये गये है।
गरियाबंद जिला के पार्षदों की सूची ।
वार्ड नंबर 1 से राधेश्याम सोनवानी , 2 नंबर वार्ड प्रकाश यादव, वार्ड 3 रेणुका साहू वार्ड 4 खूबसूरती नेताम, 5 विष्णु मरकाम, 6 पारस देवांगन 7 टिकेश्वरी धुर्व, 8 खेमसिंग बघेल, 9 मधु देवांगन 10 सुरेंद्र सोनटेके, 11 आशिफ़ मेमन, 12 वंश , 13 बिंदु सिन्हा, 14 पुष्पा साहू 15 सूरज सिन्हा भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी है।