नाला खोद कर नाला की अस्तित्व खत्म कर रहे नागाबुड़ा में प्रशासन मौन

0
434

गरियावद जिला – में अवैध रेत खनन किया जा रहा है प्रशासन की मिलीभगत से बेखबर बेख़ौब होकर नाला से रेत निकाला जा रहा है। समाचार चलने के बावजूद प्रशासन किस प्रकार से मौन है। महज जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर अवैध तरीके से रेत निकाल कर रईस मिल ले जा रहे हैं। आपको बता दे की किसान एवं रईस मिल को लाभ पहुंचने के लिए नाला से रेत को खोदा जा रहा है। दोनों की मिलीभगत से नाला को खोदाई कर खेत बना रहे हैं। ग्राम पंचायत नागबुड़ा नाला से रईस मिल ले रहे हैं। जेसीबी मालिक के द्वारा दोहरा कमाई हो रही है। खेल बनाने के नाम पर नाला खोद कर राजस्व की छती पर्यावरण की छती परंतु प्रशासन मौन । आचार संहिता में जिस प्रकार से जेसीबी मालिक खिलावन साहू द्वारा चुनाव का फायदा लिया जा रहा है। लाखों की राजस्व बिना पीटपास रॉयल्टी, बिना अनुमति नाला खोद रहे हैं। यहां तक की नाला खोदकर खेत मालिक , राइस मिल को लाभ पहुंचा रहे हैं। अपने लाभ के लिए नल के अस्तित्व को पूरी तरीके से खत्म किया जा रहा है । अवैध तरीके से रेत निकालकर राइस मिल में डाला जा रहा है जेसीबी मालिक तामरबहरा का रहने वाला खिलावन साहू के द्वारा किया जा रहा है। गरियाबंद जिले में सभी जगह अवैध तरीके से रेत ,मुरूम निकाल कर अपनी लाभ उठा रहे हैं। परंतु कोई कार्यवाही नहीं है। प्रशासन की मिलीभगत स्पष्ट दिखाई पड़ता है। कि रईस मिलार्स खेल मालिक, खेलावन साहू को प्रशासन की बड़ी छत्रछाया प्राप्त है ।

हौसला बुलंद रेत खनन करने वाले खेलावन साहू

👇 तहसीलदार को जानकारी दी गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं 👇खनिज अधिकारी फागू राम नागेश फोन उठाना नहीं हैं । ऑफिस जा कर खबर देने पर भी कार्यवाही नहीं।