सी.ई.ओ. जी. डी.मरकाम द्वारा फुलकर्रा का औचक निरीक्षण की

0
407

गरियाबंद ः जिला मुख्यालय गरियाबंद मे नवपदस्थ सी.ई.ओ. जी.डी.मरकाम द्वारा ग्राम पंचायत फुलकर्रा मे चल रहे आजीविका गतिविधि का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फ्लाई एश ईंट निर्माण आजीविका एवं पेवर ब्लाक व्यवसाय मे लगे समूह के सदस्यों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ईंट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया शासकीय कार्यों एवं ग्राम पंचायतों के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पर्याप्त मात्रा मे ईंट सप्लाई कर आजीविका मे वृद्धि करने हेतु सुझाव दिये स्व-सहायता समूह के सदस्यों को आजीविका गतिविधि से आर्थिक लाभ दिलाने हेतु दिए टिप्सः** समूह के सदस्यों द्वारा पेवर ब्लाक निर्माण कार्य से आय एवं सप्लाई से संबधित चर्चा कर पानी से तराई करने के सरल तरीके बताये। पर्याप्त पानी की सुविधा होने से कलस्टर एवं बिहान के दिदियों को देशी केले, जिमीकंद, कोचई कंद, अदरक, हल्दी की खेती कर आर्थिक आमदनी प्राप्त करने हेतु जरुरी सुझाव दिये। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक रमेश वर्मा, ब्लाक समन्वयक प्रफुल्ल देवागंन, सचिव सती यादव, कीर्तन साहू, पी.आर.पी. ज्योति साहू, वसुंधरा कलस्टर के अध्यक्ष चित्ररेखा ध्रुव, कलस्टर पदाधिकारी दुलेश्वरी ध्रुव, राधिका कंवर, डुमेश्वरी कंवर, महेश्वरी ध्रुव, हंसकुमारी यादव आदि उपस्थित थे।