जिला गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। देवभोग एस डी एम सुश्री अर्पिता पाठक ने बताया कि देवभोग अनुविभाग के अंतर्गत 15 अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बनाए गए है। जहाँ चौबीस घंटे सातों दिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर कार्यवाही की जा रही है। मौके पर
उपस्थितअधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। उपार्जन अवधि के दौरान ओड़िशा प्रांत से जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय के लिए आने वाले अवैध धान की परिवहन पर लगातार नजर रखकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत देवभोगअनुविभाग में अब तक 3300 से अधिक धन पैकेट जब्त कर कार्रवाई की गई है। इस कड़ी में आज वाहन क्रमांक 17 एफ 7323 में 60 पैकेट एवं ओडी 08 1393 में 70 पेकेट धान के अवैध परिवहन करने पाए जाने पर जब्त कर कार्रवाई की गई।
कलेक्टर ने कहा कि चौबीसो घंटे चेकपोस्ट पर निगरानी रखे एवं अवैध धान के परिवहन करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।