कल होगा मालगांव में भव्य मड़ाई मेला का आयोजन

0
380

गरियाबंद:- छत्तीसगढ़ पूरे देश में अपनी विभिन्न कला और संस्कृति के कारण जाना और पहचाना जाता है पूरे साल भर अलग-अलग मौसम में अलग-अलग अपने कला संस्कृति का आयोजन कर छत्तीसगढ़ के लोग पर्व के रूप में मनाते हैं वैसा ही ग्रामीण क्षेत्रों में धान लुवाई और मिजाई के बाद गांव-गांव में मड़ाई-मेला आयोजन कर पर्व के रूप में मनाते है। जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगे ग्राम मालगांव में 4 जनवरी दिन बुधवार को मड़ाई मेला का भव्य आयोजन रखा गया है

जिसकी चकाचौंध तैयारी आयोजन समिति द्वारा पूर्ण कर लिया गया है वही ग्राम मालगांव में 4 साल के बाद मड़ाई मेला का आयोजन हो रहा है जिसके कारण गांव के ग्रामीण व क्षेत्र में आस-पास गांव के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। भीम निषाद कोषाध्यक्ष मड़ई-मेला समिति मालगांव ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हमारे ग्राम मालगांव में 4 साल तक मड़ई-मेला का आयोजन नहीं हुआ था है और गरियाबंद क्षेत्र में सबसे पहले मड़ाई मेला का आयोजन करने वाले ग्रामो में हमारे गांव का पहचान है जिसके कारण जाना व पहचाना जाता रहा है और लोगों को हमेशा इस गांव की मड़ाई मेला का बेसब्री से इंतजार रहता है लोगों के स्वस्थ्य मनोरंजन के लिए रात्रि कालीन कार्यक्रम के रूप में झन भूलो मां बाप ला छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी मौखा, पचपेड़ी, जिला धमतरी का कार्यक्रम रखा गया है वही मड़ाई मेला में सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद से सुरक्षा बल का भी इंतजाम किया गया है।