गरियाबंद जिला – ब्लॉक फिंगेस्वार ग्राम पंचायत जेंजर में किसान का बेटा टीकम तारक के द्धारा समाज सेवक के रुप में काम करते रहते हैं बीना स्वार्थ के समाज सेवक के कार्य में समर्पित हैं ।
अपने बातो के धनी व्यक्ति एवं होने के कारण काग्रेस पार्टी के लिए आपने आप को समर्पित कर दायित्व को बखूबी निभाने का कार्य करते हैं । इसके कारण राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने सुसाइटी के अध्यक्ष बनाने पर बधाई बधाई देता हुए टीकम तारक ने कहा गरीब किसान बेटा हु परन्तु अमितेश भैया के पास कोई बड़ा छोटा नही है। यह साबित कर दिखाया है टीकम तारक को कृषक सहकारी सेवा समिति जेंजरा में अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर आभार प्रकट कर राजिम विधायक अमितेश शुक्ल बहुत बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया