दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

0
501

जिला गरियाबंद में पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले द्वारा पिछले माह ली गई थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक में महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में तत्परता एवं संवेदनशीलता पूर्वक कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में थाना छुरा प्रभारी द्वारा तत्परता से महिला की शिकायत के 24 घंटे के भीतर ही दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।मामला थाना छुरा क्षेत्र है जहां दिनांक 09.11.2022 को दोपहर क्षेत्र की एक महिला द्वारा शिकायत की गई कि दिनांक 04.11.2022 की रात्रि महिला के पिता द्वारा उसे अकेली पाकर उसकी 06 वर्षीय बच्ची के गले पर चाकू व टंगिया टिकाकर जान माल का भयकारित कर महिला के साथ दुष्कर्म किया तथा घटना के संबंध में किसी को बताने पर बच्ची व महिला को जान से मारने की धमकी दिया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना छुरा पुलिस द्वारा आरोपी पिता के विरूद्ध धारा 506, 376 भादवि0 का मामला पंजीबद्ध करते हुए जिला कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक व उपपुलिस अधीक्षक सुश्री निशा सिन्हा के पर्यवेक्षण में तत्काल छुरा पुलिस टीम आरोपी पिता की तलाश पर निकली थी। जहां महिला कि शिकायत के चंद घंटो के भीतर ही आरोपी पिता को हिरासत में लेकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुरी कार्यवाही में थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर छुरा के नेतृत्व में सउनि सुरेश कुमार निषाद, प्रधान आरक्षक धनुष निषाद, आरक्षक ललित नेताम, डेकेश्वर सोनी, नरेन्द्र साहू, टिकेश्वर यादव, विजेन्द्र प्रताप बंजारे, पार्वती ध्रुव का विशेष योगदान रहा।