ग्राम पंचायत मालगांव में लगा ताला ग्रामीण ग्राम सभा का बहिष्कार किया गया

0
253

ग्राम पंचायत माल गांव में ग्राम सभा का बहिष्कार किया गया सूचना के अधिकार के तहत जानकारी में मालगांव पंचायत में किसी प्रकार का दस्तावेज का नहीं होना बताया गया ऑनलाइन जानकारी निकाल कर ग्रामीण द्वारा गोविंद सेन सचिव ग्राम पंचायत मालगांव से जानकारी मांगी गई सचिव द्वारा एक लाइन पर कहां गया बिल वाउचर किसी प्रकार का जानकारी मैं नहीं दिखा सकता ग्रामीणों का अधिकार नहीं है जानकारी लेने का ग्राम

पंचायत सचिव माल गांव में अपनी मनमानी कर आम जनता को जानकारी नहीं देना ग्राम पंचायत मालगांव में में बिना प्रस्ताव इससे राशि हरण करके अपने हितग्राहियों को लाभ पहुंचाते हुए बिना कार्य किए राशी का हरण कर शासन की योजनाओं को आम जनता लाभ नही मिल रहे हैं। शासन की राशी को केवल अपने लाभ ले रहे हैं मालगांव में सचिव द्वारा लेखा जोखा की जानकारी नहीं देने पर जनाक्रोश इतनी बड़ी की पंचायत में ताला लगाना पड़ गया।