विधायक विकास उपाध्याय ने टैली ट्रेनिंग सेंटर का किया शुभारंभ

0
106

रायपुर। विधायक विकास उपध्याय ने केप्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी का समता कॉलोनी स्थित नवनिर्मित टैली ट्रेनिंग सेण्टर का उद्घाटन किया। विदित हो कि केप्स एजुकेशन, टैली ट्रेनिंग के माध्यम से युवाओं और बेरोजगारों को प्रशिक्षण के द्वारा उन्हें अपने जीवन में सक्षम बनाने एवं रोजगार दिलाने का कार्य करती है । विकास उपाध्याय ने संस्था के कार्यों का अवलोकन किया एवं संस्था के संस्थापकद्वय चेतन गुप्ता एवं मनोज चावला से विस्तृत जानकारी ली तथा वे संस्था के इस समाज उत्थान के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी । ट्रेनिंग सेण्टर के प्लेसमेंट अधिकारी सौरभ गर्ग ने संस्था के द्वारा किस तरह जॉब दिलाया जाता है इसकी जानकारी साझा की। विधायक विकास उपाध्याय ने संस्था के अन्य सेंट्ररों में प्रशिक्षित हुए मेघावी छात्र छात्रों को प्रशिष्टि पत्र का भी वितरण किया।