छुरा:- केन्द्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई तथा सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान करने की मांग को लेकर मुखर छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है।इसकी शुरुआत 30 मई को मुख्य सचिव छग शासन के नाम चेतावनी पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से प्रेषित किया गया। विदित हो केन्द्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2019 से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया था जबकि इसी किस्त को छग शासन ने जुलाई 2021 से स्वीकृति प्रदान की जिससे कर्मचारियों को लगभग दो वर्षों तक लाखो का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा जो कि अबतक जारी है।इस संबंध में मुख्यमंत्री छग शासन से वार्ता में आश्वासन प्राप्त हुआ था किन्तु
कर्मचारियों को नियमानुसार महंगाई भत्ता प्रदान नहीं किया गया। फेडरेशन के अनुसार कर्मचारियों को उक्त अवधि का बकाया एरियर्स सहित लंबित महंगाई भत्ता प्रदान किया जाना चाहिए।शासन द्वारा कर्मचारियों को महंगाई से वंचित रखना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है जिसके विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन की रणनीति तैयार की जा चुकी है।इसी तरह केन्द्र तथा अन्य राज्यों में सातवें वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता प्रदान किया जा रहा है जबकि छग के कर्मचारियों को पूर्वानुसार देय है। उक्त मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किए जाने की स्थिति में द्वितीय चरण आगामी 30 जून को अवकाश लेकर राजधानी रायपुर में महारैली का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात तृतीय चरण में 25 से 29 जुलाई 2022 तक कलम बंद आन्दोलन तथा चौथे चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा को मुख्य सचिव छग शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।इस अवसर पर फेडरेशन की ओर से मुरारी देवांगन,मोतीलाल साहू,सी आर सिन्हा,आर जीनागवंशी,लेखनारायण सोनी,बी एस ध्रुव,एस आर पंकज,एम आर टण्डन,एम डी विशाल,एन आर ठाकुर,डी के यादव, तरूण कुमार वर्मा, चन्द्रभूषण निषाद तथा मंगलमूर्ति की उपस्थिति रही।