शासन की नजर आज तक ब्लड जरूरतमंद लोगों पर नहीं पड़ी नजर – मनोज पटेल

0
352

गरियाबंद -छुरा/आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं,लेकिन लगातार ब्लड की समस्या आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को होने लगा है,जिले के हॉस्पिटलों में ब्लड बैंक स्टोरेज की व्यवस्था शासन के द्वारा सुविधाएं तो किए गए हैं, लेकिन स्टोरेज सही मात्रा में नहीं हो पा रहा है।गरीब तबके के मरीजो को तबीयत खराब होने की स्थिति में ब्लड जरूरत पड़ने पर डोनर ढूंढ पाना बहुत मुश्किल होते जा रहा है,छुरा अंचल व जिले के गांव के लोग ब्लड तो देना चाहते हैं,लेकिन

जिला हॉस्पिटल जाने के लिए साधन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण काफी ऐसे लोग हैं, एक दिन बगैर काम किए(कमाई) खर्च नहीं चला सकते,इस स्थिति में रक्तदान करने के लिए जिला हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाते, समाजसेवी मनोज पटेल व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य के द्वारा गांव-गांव में रक्तदान जागरूकता तो किया जा रहा है, लेकिन रक्तदान करने जिला हॉस्पिटल पहुंचने में गरीब लोग सक्षम नहीं छत्तीसगढ़ शासन से अपील सभी पंचायतों में रक्तदान शिविर कर गरीब लोगों की जिंदगी बचाने में सहयोग करें।