नौजवानों से कांग्रेस सरकार का सरोकार

0
58

रायपुर। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में भाजपा ने हर साल 2 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन वह सिर्फ जुमला साबित हुआ उल्टा नोटबंदी और जीएसटी के कारण व्यापार उद्योग की गति धीमी पड़ी और कई लोग बेरोजगार हो गए। अब भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने हर गांव में 10 नौजवानों को रोजगार देने का बीड़ा उठाया है, छत्तीसगढ़ में दो लाख से अधिक नौजवानों को इससे सीधा रोजगार मिलेगा। मनरेगा के तहत 1500 करोड़ से अधिक के प्रावधान के द्वारा गांव के लिए रोजगार की व्यवस्था और गांव की समृद्धि का द्वार खोलने का संकल्प कांग्रेस सरकार के पहले बजट में स्पष्ट है। अब मनरेगा का कृषि मूलक कार्यो में भी उपयोग होगा। किसान, मजदूर और मजबूत बनेगा। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी रोजगार मूलक योजना से भी गांव में लाखों लोगों को काम मिलेगा, आर्थिक समृद्धि का द्वार खुलेगा।