गरियाबंद। जनपद पंचायत का सामान्य सभा मे अध्यक्ष की तानाशाही और बिना एजेंडा के अनुमोदन के कार्यो को कराए जाने के चलते सोमवार को काफी गहमागहमी के बीच समान्य सभा स्थागित हो गई । अक्टूबर माह में गरियाबंद पंचायत में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन विभिन्न जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियो के उपस्थिति में 24 विकास कार्यो का एजेण्डा बनाकर प्रस्ताव पारित किया गया था । लेकिन उन एजेंडा को दरकिनार कर अन्य लाखो रुपये के ऐसे कार्य को कराया गया है जो एजेंडे में शामिल नही था। इन सब मुद्दों को लेकर पूर्व में जनपद उपाध्यक्ष के साथ आठ जनपद सदस्यों के द्वारा आपत्ति दर्ज किया गया था । उसी बीच सोमवार को पुनः जनपद सामान्य सभा की बैठक रखी गई लेकिन जनपद अध्यक्ष केवल अपनी ही एजेंडा में काम करते हैं जनपद उपाध्यक्ष ने बताया कि अध्यक्ष एवं उनके पति द्वारा जनपद में केवल अपनी बात करते हैं किसी भी सदस्यो को बोलने का अपनी बात रखने का अधिकार तक नहीं है इस प्रकार से अपनी मनमानी करते हैं। वही आज सोमवार को भी हुआ जिसमे बैठक के प्रारम्भ में ही जनपद उपाध्यक्ष और अन्य सदस्यों के द्वारा एजेंडे से अलग कार्य को प्राथमिकता देकर शासन की राशि को खर्च करने का कारण पूछा गया ,जिसे लेकर जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों के बीच काफी नोकझोक की स्थिति निर्मित हो गई ,और अध्यक्ष के साथ जनपद सीईओ के द्वारा संतोषप्रद जवाब न दे पाने के चलते सामान्य सभा को स्थगित करना पड़ा । ,,,मीडिया को दूर रखकर पारिवारिक सदस्य रहे उपस्थित,,,
सामान्य सभा के बैठक में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा विकास कार्यो को लेकर ही बैठक रखा जाता है ,ताकी बैठक मे विकास कार्यो का प्रस्ताव कर मीडिया के माध्यम से लोगो तक खबर को पहुचाया जा सके। इसी तरह आज इस बैठक में जानकारी के अनुसार मीडिया टीम खबर संकलन करने में बैठक में पहुचे ,लेकिन अध्यक्ष द्वारा मीडिया को बाहरी बताकर बैठक से दूर रखा गया । लेकिन अध्यक्ष का पति जो सामान्य जन स्वयं पूरे बैठक में रहकर बैठक देखते रहे । एक तरफ तो अध्यक्ष द्वारा बाहरी ब्यक्ति को बाहर रखने कहा गया दूसरी तरफ उसके रिश्ते वाले बैठक में उस्थित रहे जिससे जनप्रतिनिधियों में आक्रोश देखा गया। जनपद अध्यक्ष के पति हर पंचायत में सरपंच के कार्य को लेकर अपना काम करते हैं मगर गुणवत्ता हीन कार्य किया जाता है वही पंचायत दशपुर का मामला है जहाँ पर सीसी रोड बना है मूल्यांकन से अधिक रुपये sdo, इंजियर,दीपावली में कार्य से अधिक राशि का चेक बना कर अध्यक्ष पति को दिया गया। शिकायत होने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं। जनपद पंचायत सीईओ ने जाँच टीम बनाई है अभी तक जांच नही हुई है।