पुलिस एवं जिला परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा चलानी कारवाही

0
543

गरियाबंद :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में जिला में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात पुलिस गरियाबंद और जिला परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा जिला परिवहन अधिकारी मृत्युंजय प्रसाद पटेल यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय की उपस्थिति में राजिम-देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी पर वाहनों की चेंकिग किया गया। चेकिंग दौरान 07 बस पर 3300 रूपये तथा अन्य 11 वाहन पर 3600 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान बस चालकों एवं परिचालकों को निर्धारित वर्दी में रहने, नेम प्लेट लगाने, निर्धारित यात्रा शुल्क की पर्ची चस्पा करने, क्षमता से अधिक सवारी न बठाने एवं तेज गति से वाहन न चालने हेतु निर्देशित किया गया। वही अन्य वाहन चालकों को भी यातायात नियमों के बारे में बताया गया और शराब पीकर व तेज गति से वाहन चालन न करने, गाड़ी की दस्तावेज हमेशा साथ रखने हेतु कहा गया यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय ने बताया कि अगर दस्तावेज का हार्ड कॉपी साथ नहीं रखे है तो मोबाईल में रखे दस्तावेज की फोटो भी मान्य होगा। तथा मोटर सायकल चालकों को हमेशा हेलमेट धारण कर वाहन चालन करने हेतु समझाईश दिया गया। इस चेकिंग के दौरान यातायात नियम के प्रति जागरूकता के लिए लगभग 500 पाम्प्लेट वितरण किया गया। इस कार्याक्रम के दौरान जिला परिवहन विभाग के लक्ष्मी प्रसाद मन्नेवार पुलिस विभाग से सउनि. देवेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।