आपने घर वापसी की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक दी बधाई

0
396

गरियाबंद- ग्राम पंचायत कोपरा में इस्तीफा वापस लिया गया । कोपरा में भ्रष्टाचार के विरूध शिकायत होने के बाद भी किसी का सहयोग नही मिलने के कारण नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा सामुहिक इस्तीफा दिया गया। लेकिन कांग्रेस पदाधिकारी ने इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया और कार्यकर्ता को समझ बुझा कर उनको हौसला बढ़ाते हुए विस्वास दिया गया कांग्रेस विधायक अमितेष शुक्ल , अध्यक्ष भावसिंग ने भ्रष्टाचार के विरुध ग्राम वासियों के साथ रहने का विस्वास दिया गया

कुछ गलत फहमी वश कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अमितेष शुक्ल के विरूध जो आरोप लगाये थे हम अपनी गलती स्वीकार करते हुए खेद व्यक्त करते हैं एवं हम अमितेष शुक्ल के प्रति सम्मान व्यक्त करते है । इस दौरान प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रविघोष द्वारा भी मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त किया साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंग साहू निरंतर संपर्क बनाकर हमें सहयोग देने के बात कही गई है। वही ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने भी सहयोग प्रदान किया हम विधायक का सम्मान करते हुए इस्तीफा वापिस ले रहे हैं हम पार्टी का सम्मान करतें है एवं भविष्य में भी पार्टी के साथ रहेगे । वही सभी कार्यकर्ताओं ने फिर से अपने घर वापसी कर ली है।