धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार गांव का व्यक्ति ही निकला असली धोखेधर

0
492

जिला गरियाबंद- थाना सिटी कोतवाली में आकर प्रार्थी रोहित ध्रुव पिता स्व देवीसिंह ध्रुव उम्र 25 साल साकिन ग्राम हरदी गरियाबंद दिनांक 23.01.2021 को थाना गरियाबंद में उपस्थित हो कर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी रोहित ध्रुव के पिताजी स्व देवसिंग ध्रुव के नाम पर वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु । प्रस्ताव होने से छ 0 ग 0 राज्य ग्रामीण बैंक के खाता क्रमांक 79014960033 मे करीब 75000 / – रू था उसी दौरान प्रार्थी रोहित ध्रुव की पिताजी की मृत्यु 06.04.2020 को हो गया तब से प्रार्थी रोहित ध्रुव के पिताजी स्व देवसिंग ध्रुव के खाते पर किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया गया था जो दिनांक 22.01.2021 को प्रार्थी रोहित ध्रुव अपने पिताजी स्व देवसिंग ध्रुव के बैंक खाते से पैसा निकालने के लिये छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद मे गया तो बैंक के स्टाफ द्वारा बताया कि आपके पिताजी स्व देवसिंग ध्रुव के खातें मे पैसा नहीं है बोलने पश्चात प्रार्थी के द्वारा बैंक स्टाफ से पूछने पर बैंक कर्मचारी ने दिनांक 11.09.2020 से 13.09.2020 तक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 75000 / -रू किसी अन्य बैंक खाता धारक के पास ट्रांसफर किया जाना बताये जाने पर प्रार्थी रोहित ध्रुव थाना गरियाबंद में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना गरियाबंद के द्वारा अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है । प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक गरियाबंद पारूल माथुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो व अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक गरियाबंद को पत्राचार कर प्रार्थी रोहित ध्रुव के पिता स्व देवसिंग ध्रुव के खाता क्रमांक 79014960033 का दिनांक 11.09.2020 से 18.09.2020 तक बैंक ट्रांजेक्शन संबंधी बैंक लस्टेटमेन्ट प्राप्त किया गया अवलोकन करने पर यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी , MMTCPAM एवं SAFEGOLD के माध्यम से अलग अलग जगह पर रकम ट्रांजेक्शन किया गया था । उक्त यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी को टारगेट करते हुए जांच कार्यवाही किया गया जो एक यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी बैंक आफ इंडिया शाखा गरियाबंद को होना पाया गया जिस पर उक्त यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी से किस खाता धारक को रकम ट्रांजेक्शन हुआ है कि जानकारी हेतु बैंक आफ


इंडिया शाखा गरियाबंद के ब्रांच मैनेजर को पत्राचार कर जानकारी प्राप्त किया गया । बैंक आफ इंडिया शाखा गरियाबंद से प्राप्त जानकारी का अवलोकन करने पर खाता क्रमांक 937518210002471 जो खाता टीकम कमार पिता मतावर राम कमार उम्र 36 साल साकिन ग्राम हरदी थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद का होना पाया गया । प्रकरण के अग्रिम विवेचना क्रम में उक्त खाता क्रमांक 937518210002471 के धारक टीकम कमार को तस्दीक कर पुलिस के हिरासत में लेकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि वह ग्राम हरदी निवासी टिलेश्वर उर्फ टिल्लू के साथ प्रार्थी के पिता स्व देवसिंह के जिन्दा रह उसे बैंक ले जाकर टिलेश्वर उर्फ टिल्लू ध्रुव पिता आशाराम ध्रुव अपने सिम को एक्टीवेट करा लिया था स्व देवसिंह के मृत्यु होने पश्चात टिलेश्वर ध्रुव प्रार्थी रोहित ध्रुव के पिता स्व देवसिंह ध्रुव के खाता से यूपीआई ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुछ पैसे टीकम कमार के खाता मे रकम ट्रांसफर कराकर पैसा एटीएम के माध्यम से निकाल लेता था और कुछ पैसा टिकम कमार को देता था , इसी तरह प्रार्थी के खाते से यूपीआई ट्रांजेक्शन आईडी से डिजीटल नेटवर्कीगं के माध्यम से MMTCPAM एवं SAFEGOLD मे रकम ट्रांजेक्शन करना बताया है प्रकरण में आरोपी टीकम कमार के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने व आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर टीकम कमार पिता मतावर कमार उम्र 36 साल साकिन ग्राम हरदी थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद को दिनांक 04.10.2021 के विधिवत् गिरफ्तार कर किया गया है । प्रकरण में मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक हिरासत पर लेकर जेल निरूध्द किया जाना । प्रकरण के अन्य आरोपी टिकेश्वर उर्फ टिल्लू पिता आशाराम ध्रुव साकिन ग्राम हरदी थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद फरार है जिसकी पतासाजी जारी है । संपूर्ण विवेचना कार्यवाही मे निरीक्षक सत्येन्द्र श्याम प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू , आरक्षक मुरारी , सुखसागर नाग एवं बैंक व आरोपी की समस्त जानकारी प्राप्त करने में सायबर सेल से आरक्षक खिलेश सोनी , भूपेन्द्र दीवान , सतीश यादव , कमलेश पैकरा का विशेष योगदान रहा ।