गरियाबंद – हाल में ही गरियाबंद से रायपुर एटीएस मुख्यालय स्थानांतरित जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर को चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा के नेतृत्व में नगर के व्यापारियो ने विदाई दी। न्यू सर्किट हाउस में आयोजित सादगीभरे विदाई समारोह में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर, अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, अनुविभागीय अधिकारी विश्वदीप यादव, रक्षित निरीक्षक उमेश राय सहित नगर के व्यापारीगण मौजुद थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल ने कहा कि गरियाबंद जिले में एएसपी सुखनंदन राठौर का कार्यकाल काफी उत्कृष्ठ रहा, यहां उन्होने अच्छा काम किया, लोगो को विश्वास जीता है। अधिकारी के रूप में वे काफी अनुभवी और समझदार है। हर परिस्थति में उनका अनुमान हमेशा सही और सटीक रहा। हमें बेहतर फीडबेक मिला। उन्होने कहा कि एक अधिकारी में जो खुबिया होनी चाहिए है वह उनमे मौजुद है। पुलिस विभाग की ओर से मै उन्हे उज्जवल भविष्य की शुभकामना देती हूॅ।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर जे आर चौरसियो ने एएसपी राठौर के साथ बिताए पलो को याद किया। उन्होने कहा कि चुनाव के समय से वे साथ में काम कर रहे है, हर मोर्चे में उनका साथ मिला। एक बेहतर अनुभव उनके साथ रहा। एएसपी संतोष महतो ने कहा कि एएसपी सुखनंदन राठौर के साथ मेरे आपसी संबंध काफी मधुर रहे। उनके कुशल व्यवहार के चलते प्रशासनिक कार्याे में कभी कोई भेद नही रहा। मै उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने चेम्बर और व्यापारी वर्ग की ओर शुभकामना देते हुए कहा कि एएसपी सुखनंदन राठौर का कार्यकाल काफी अच्छा रहा। अपने मिलनसार व्यवहार और सादगीभरी मुस्कान के साथ उन्होने जिले में हर वर्ग के साथ बेहतर संबंध स्थापित किए और उनकी समस्याओ का निराकरण किया। व्यापारी वर्ग के साथ उनके संबंध हमेशा मधुर रहे, हमेशा उनका सहयोग मिला। वरिष्ठ पटवारी मनोज खरे ने भी एएसपी राठौर के साथ बिताए अनुभव को साझा करते हुए कहा कि उनमे कार्य के प्रति जो कर्तव्यनिष्ठा और तत्पर्ता थी वह पहले कभी किसी अधिकारी में देखने को नही मिली। इस अवसर पर विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सुखनंदन राठौर ने भावुकता के साथ कहा कि गरियाबंद में तीन साल कैसे बित गए अहसास भी नही हुआ। प्राकृतिक सौदर्य से परिपूर्ण इस जिले में सीधे सरल और मृदृभाषी लोग रहते है। यह वनांचल और शांत जिला है। यहां रहते हुए हमेशा मुझे कभी अहसास ही नही हुआ कि मै अपने घर या परिवार से दूर हूॅ। विभागीय अधिकारियो स्टाफ से लेकर आम जनता का भरपुर सहयोग, समपर्ण और स्नेह मिला। जिसे मै हमेशा याद रखुंगा। एएसपी ने कहा कि यहां के व्यापारी काफी सुलझे हुए है, पुलिस प्रशासन को हमेशा सहयोग प्रदान किया। प्रशासन के साथ हमेशा संबंध अच्छे रहे जिसका लाभ विभाग को मिला। इस अवसर पर कार्यक्रमा का आभार चेम्बर मंत्री हरमेश चावड़ा ने व्यक्त किया। प्रमुख रूप से चेम्बर के संरक्षक ललित पारख, मंत्री विनय दासवानी, कोषाध्यक्ष नीतेश ठक्कर, प्रकाश सरवैया, आमीन मेमन, रोशन देवांगन, अजय दासवानी, सुरेश गुप्ता, तेजपाल कुकरेजा, सुमीत पारख, रितेश रोहरा, रवि रोहरा, निखिल साहू, सोएब मेमन, फैज मेमन, उमेश, प्रतीक सिंह मौजुद थे।