अमलेश्वर। ग्राम पंचायत अमलेश्वर के क्षेत्र में स्थित ग्रीन अर्थ सिटी के रहवासी सुविधाओं के अभाव में और बिल्डर के द्वारा किये गए घटिया निर्माण से परेशान हैं। क्लब हाऊस खण्डहर हो रहा है। सीमेंट कांक्रीट की सड़कों की जगह पेवर ब्लॉक की सड़कें बना दी हैं कॉलोनी के अंदर जो उबड़ खाबड़ हो गई है। पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था नहीं है। पानी की टँकीयों की सफाई दो – दो साल तक नहीं होती है। लिफ्टों का संचालन बन्द पड़ा है। बुजुर्ग और बीमार लोग परेशान हैं।कुछ रहवासी मिलजुलकर व्यवस्था बनाने की कोशिश करते हैं। तो बिल्डर के पाले हुए लोग उनके कार्यों में बाधा उत्पन्न करते रहते हैं। बिल्डर खुद पिछले छः माह से बिल्डर मेंटेनेंस नहीं करवा रहा है।बिल्डर ने छत्तीसगढ़ प्रकोष्ठ स्वामित्व अधिनियम 1976 के तहत सोसायटी बनाने की घोषणा की थी। नियमानुसार सोसायटी बना कर नहीं दे रहा है।
एक घूस दे कर फर्जीवाड़े में बनाई सोसायटी के सदस्य बनने को मजबूर कर रहा है।ग्रीन अर्थ इंफ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कालोनी में इतना घटिया निर्माण कार्य किया है कि पूरी कालोनी पांच से दस साल में खण्डहर में तब्दील हो जाएगी।
रेरा में भी घूस खोर बैठे हुए हैं वहां पर भी न्याय नहीं मिल रहा है।बैंक से किश्तों मकान खरीदने वाले लोग कोर्ट के चक्कर लगाएं या अपने बच्चों के पेट पालन और पढ़ाई लिखाई के लिए पैसा कमाने जाएं। बिल्डर ने जिन सुविधाओं को देने का वायदा किया था। वो आजतक पूरी नहीं हुई हैं।जो शर्तें टाऊन एंड कंट्री प्लानिंग संयुक्त संचालक दुर्ग द्वारा भवन अनुज्ञा की अनुमति के साथ लिखी थी उनको भी बिल्डर ने पूरा नहीं है।बिल्डर के धोखे का शिकार हो गए हैं ग्रीन आठ सिटी अमलेश्वर निवासी।
स्टाफ सर्विस कमिशन मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख पाएंगे। जॉब्स...