गरियाबंद- छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा गरीब परिवार के लोगों के लिए एक नई सोच के साथ सुपेबेड़ा मे घर घर जा कर यूरिन लेकर उसकी टेस्ट कर रही है। डाक्टरों की टीम के द्वारा स्वस्थ्य सिविर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे गांव के सभी सदस्यों अपनी यूरिन टेस्ट कराये इससे गांव की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति अपनी टेस्ट होने के कुछ हद तक किड़नी बीमारी को रोकथाम कर सके है ।
कोई गरीब परिवार को अपना घर, जमीन बेचना ना पड़े यही सरकार की तम्मना हैं कोई भी दुःखी ना हो chmo नवरत्न ने कहा कि जो लोग बीमारी के वजह से ओडिशा या इधर उधर ईलाज के लिए भटकते रहते हैं और अपनी पूरी सम्पति को ईलाज में खर्च कर देते हैं। सुपुबेड़ा में कई लोग की मौत हो चुकी है और ना हो यही वजह से घर घर जा कर सेम्पल ले रहे हैं जांच होने से मरीज मिले भी तो समय से उसका ईलाज कर सकते है । स्वस्थ शिविर लगा कर लोगो की समस्या का समाधान किया जा रहा है। सुपेबेड़ा में – जांच रिपोर्ट किया गया टोटल संख्या ओ पी डी- 26 डेंटल- 2 ईं एन टी- 2 ब्लड सैंपल- 11 अन्य मरीज- 10