OBC यादव समाज के नरेन्द्र मोदी के नाम पर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

0
414

रायपुर- अखिल भारत वार्षिक यादव युवा महासभा रायपुर जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से जनसंख्या जनगणना 2021 में OBC समुदाय को जातिगत (जाति आधारित) जनगणना में सम्मलित कराने के लिए पत्र सौपा गया साथ ही या उल्लेख किया गया किस यादव जाति देश की सबसे बड़ी मूल जाति है, जो संपूर्ण भारतवर्ष में बहुसंख्या में पाई जाती है । आंतरिक गणना अनुसार जिसकी संख्या करीब 22 करोड़ है !

जबकि मंडल कमीशन के अनुसार ओबीसी (OBC) की संख्या अनुमानतः 52 % है । लेकिन इस पर कोई सरकारी आँकड़ा औपचारिक रूप से उपलब्ध नहीं है । भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 2018 में, संसद से जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की गई थी। अप्रैल में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा भी जनसंख्या जनगणना 2021 में OBC समुदाय की ओर से जातिगत जनगणना को सम्मलित कराने के लिए केंद्र सरकार से कहा गया था। लेकिन जुलाई 2021 में आपकी सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सरकार की परियोजना के बारे में संसद में बताया गया । जिसके कारण न केवल यादव जाति, संपूर्ण OBC समाज आहत और नाराज है । OBC परिवार के तरफ कोई ध्यान नही दिया जाता आज सबसे पीड़ित परिवार केवल OBC है । OBC परिवार केवल पीसता है दो पाटा के बीच OBC परिवार को जुझ रहे हैं। सभी योजनाओं से वंचित रहती है । यादव समाज आपसे जनगणना 2021 में, जातिगत और OBC समुदाय की गणना कराने की आवेदन दी है ओर उम्मीद करती है कि देश की बहुसंख्यक OBC समुदाय की चिंता कर उनकी मांगों पूरी हो और जल्द ही इस मांग को मानकर नए आदेश पारित करें। जानकारी अखिल भारतवर्षीय यादव युवा महासभा के रायपुर जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव और महामंत्री खुमेश यादव ने संयुक्त रूप से दी।
ज्ञापन सौंपते वक्त मुख्य रुप से उपस्थित अखिल भारतवर्षिय युवा यादव महासभा के संरक्षक ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, प्रदेश महामंत्री अलख राम यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव, रायपुर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश यादव, रायपुर जिला महामंत्री खुमेश्वर यादव, मंजू यदु, माधुरी यदु ,देमेंद्र यदु, राजेश यदु, गोलू यादव, चंदन यादव, युगल किशोर यदु, राजेश यादव, होरीलाल यादव, गोपाल यादव,सूरज यादव, दुष्यंत यादव, ओंकार यादव जय किशन, रोशन यादव, हेमंत यादव, जितेंद्र यादव, बीरेंद्र यादव, संजय कुमार यादव, रमेश यादव, आदित्य सिंह यादव एवं समस्त सदस्य व पदाधिकारियों की उपस्थित सराहनीय रही l