गरियाबंद जिला स्वस्थ्य विभाग के द्वारा तीसरी लहर की लगभग पूरी तैयारी कर ली है। एक दिवसी कार्यशाला में ट्रेनिग देने के लिए रायपुर से बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल से आये डॉक्टर ने यह एक दिवसीय कार्यशाला निशुल्क सेवा देते हुए सम्पन्न किया गया ।
जिसमें उपस्थित हुये जो डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, मितानिन, ने दो सिप्त में ट्रेनिंग ली गई है । डॉक्टर और नर्सो के द्वारा चार गुरूफ़ में बट कर डेमो के माध्यम से दिखाया गया। जिला के सभी डॉक्टर यह कार्य शाला में शामिल हुए जिससे मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर चौरसिया , मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एन . आर. नवरत्न के मार्गदर्शन में किया गया कार्यशाला में रायपुर से आए बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर अशोक भट्टर , डॉक्टर अरुण राठौर, डॉ आनंद भट्टा के द्वारा 04 -07- 2021 को ऑक्शन हाल में कार्य शाला संपन्न हुआ जिस में उपस्थित गरियाबंद जिले के सभी डॉक्टर , स्टाफ नर्स मितानिन, कार्यकर्ता शामिल रहे।
कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी की गई है तीसरी लहर के दौरान लोगो को पूरी सुरक्षा दे सके। कोरोना की जानकारी दी गई पूरी टेर्निग के साथ एक लिस्ट तैयार कि गई है कि बीमारी के लक्षण जान कर उस मरीजों को सुरक्षा प्रदान कर रहे । लिस्ट में 17 प्रसन, उत्तर की तरह बनाई गई है उसमें सारी बातें लिखा गया है। कोरोना से बचाने के लिए क्या किया जा सकता है। उसके लक्षण दिखते ही कैसे ईलाज कर सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में पूरी तरह से अपने जिले को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग के माध्यम से जानकारी दिया गया ।