गरियाबंद। भाजपा के जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर ने कहा है कि केंद्र सरकार लगातार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को मजबूती से लड़ रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लगातार देशभर में वैक्सिनेशन का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे सर्वप्रथम योजनाबद्ध तरीके से बुजुर्गों को सुरक्षित करने की दिशा में आगे बढ़ना, फिर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को शामिल कर उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास और 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी युवाओं और नागरिकों के लिए मोदी सरकार द्वारा राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने का निर्णय लिया गया है, यह केंद्र सरकार की दूर दृष्टि और बेहतर प्रबंधन क्षमता का उदाहरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश मै युवाओ को वैक्सीन उपलब्ध कराने में नाकाम रही, एक महिने में ही प्रदेशभर में 18 प्लस के युवाओ के लिए वैक्सीन खत्म हो गई और अपनी नाकामी छुपाने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाती रही है, लेकिन सच तो ये है कि कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर कभी गंभीर ही नही रही, शुरू से वैक्सीनेशन अटकाने का काम करती रही। फ्लाप सिस्टम बनाकर वैक्सीन बर्बाद की। लेकिन केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जिसके नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान देश में चल रहा है, और हर वर्ग की चिंता करती हैं, ने 18 प्लस के युवाओ की चिंता करते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया है और देश में 80 करोड़ युवाओ को वैक्सीन लगाने की घोषणा की हैं। यह निर्णय स्वागत योग्य है। उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से आम जनता का भरोसा उठ गया है, गरीबों को अनेक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, प्रधानमंत्री आवास नए स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं, न्याय करने के नाम पर गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है, विकास कार्य ठप है। मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि गांव गरीब और किसान खुशहाल हो, सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर विकास के कार्य केंद्र सरकार कर रही है। बताया कि 80 करोड़ देशवासियों कोदीपावली तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ़्त अनाज जैसे अनेकों योजनाओं को लेकर देश की जनता के हित में कई बड़े निर्णय भी लिए गए है। जिससे आम जनता खुश है। चंद्राकर ने युवाओं को वैक्सीन उपलब्ध कराने और गरीबों को मुफ्त अनाज देने के निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।