डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ जय कुमार पटेल (एम.डी.मेडिसिन)और डॉ नेमेश् साहू (एम.डी.मेडिसिन.)
गरियाबंद जिले के ग्राम बेलार ब्लॉक फिंगेश्वर् के निवासी रवि साहू उम्र 37 वर्ष ने आखिरकार कोरोना से जंग जीत ली। वह दिनांक 25.04.2021 को जिले के कोविड अस्पताल मे भर्ती हुए थे। उनके पिता श्री तायल साहू और वे 03 दिन पूर्व दिनांक 22.04.2021को कोविड पाजिटिव हुए थे, फिर वे दोनों 03 दिनों से घर में होम आईसोलेसन के तहत उपचाररत थे, लेकिन इस दौरान पिता और पुत्र की तबीयत बिगड़ते गयी और उन्हे सांस लेने मे तकलीफ हुई, फिर दोनों को जिले के कोविड अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
अस्पताल मे भर्ती के दौरान रवि साहू की स्थिति अच्छी नही थी, उनको सांस लेने में तकलीफ थी और उनका आक्सीजन लेवल 79% पहुँच चुका था, उन्हे तुरंत आई. सी. यू. में आक्सीजन की सहायता से रखा गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण सांस लेने की तकलीफ लगातार बढ़ती जा रही थी, और आक्सीजन में रहने के बावजूद उनका आक्सीजन लेवल मे लगातार गिरावट आ रही थी,शुरुआती जाँच के दौरान उनके ब्लड रिपोर्ट सामान्य नहीं थे। उनकी स्थिति मे की सुधार नहीं हो रहा था, फिर 02 दिवस उपरांत उन्हें वेंटिलेटर मशीन लगाया गया। लेकिन यह डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ जय कुमार पटेल (एम.डी.मेडिसिन)और डॉ नेमेश् साहू (एम.डी.मेडिसिन.)और उनकी टीम के सतत कड़े प्रयासो और रवि साहू के दृढ़ मनोबल का ही नतीजा हैं कि वे सकुशल इस लडाई को जीत गए।वे 07 दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट में थे, बावजूद इसके वहाँ डाक्टरों की टीम और समस्त स्टाफ, साथ ही साथ रवि ने भी अपना मनोबल बनाए रखा, हार नही मानी और इस गंभीर स्थिति से निकलते हुए, कोरोना को परास्त किया। 07 दिनों बाद उन्हे पुनः वेंटिलेटर सपोर्ट से निकाला गया और वापस आक्सीजन में रखा गया, धीरे धीरे उनमे लगातार सुधार होता गया और वे अगले 06 दिनों मे आक्सीजन से पूर्ण रूप से बाहर हो गए और जनरल वार्ड में शिफ्ट हुए। दिनांक 12.05.2021को वो कोविड अस्पताल गरियाबंद सकुशल डिस्चार्ज हुए। रवि साहू, ग्राम बेलर निवासी श्री तायल साहू के सुपुत्र हैं, यही नहीं उनके पिता तायल साहू भी कोरोना संक्रमित हुए थे, और पिता पुत्र दोनो को दिनांक 25.04.2021को कोविड अस्पताल गरियाबंद मे भर्ती किया गया था, उनकी भी स्थिति उस समय सामान्य नहीं थी, और उन्हे भी आई. सी. यु. में आक्सीजन मे रखा गया था, लेकिन वह 11-12 दिनों के इलाज के उपरांत सफलतापूर्वक डिस्चार्ज हो गए। जिले के कोविड अस्पताल में डॉ जय कुमार पटेल और डॉ नेमेश् साहू के मार्गदर्शन मे मेडिकल ऑफिसर,स्टाफ नर्स ,अन्य पैरामेडिकल तथा हाउस कीपिंग टीम द्वारा सेवा दिया जा रहा हैं, यहाँ अभी तक 1645 मरीज सफलतापूर्वक डिस्चार्ज होकर जा चुके हैं। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल गरियाबंद शुरू से ही अपने उत्कृष्ट कार्यो के कारण राज्य मे शीर्ष स्थान पर आते रहा हैं। हाल ही मे संपन्न प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में भी मेडिकल कालेजो को छोड़कर पूरे राज्य में एकलौता कोविड अस्पताल था जिन्हे शामिल किया गया था।