जिला इकाई गरियाबंद के जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा, सचिव संतोष साहू द्वारा जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा, की धर्मपत्नी श्रीमती करिश्मा दुबे वर्मा, तहसीलदार एवं भू-अभिलेख शाखा प्रभारी गरियाबंद का आज आकस्मिक निधन हो जाने पर गहरा
शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार को सबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया गयाहै। इस दुखद घटना में जे.आर.चौरसिया, अपर कलेक्टर एवं जिला अधिकारी संघ अध्यक्ष, मिश्रीलाल तारक, अध्यक्ष छ.ग.प्र.शि. फेडरेशन गरियाबंद, डी.के.पडोती, जिलाध्यक्ष स्वा.सयो.कर्मचारी संघ गरियाबंद, कुमारी रीना धुर्वे, जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ, एस.के.बंजारे, उपसंचालक गरियाबंद, कोषाध्यक्ष राजपत्रित संघ के अलावा छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशनजिला गरियाबंद से जुड़े हुए विभिन्न विभागो के कर्मचारी अधिकारी साथियों ने अपनी संवेदनाए प्रकट किया।