गरियाबंदः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगो में जागरूकता आई है । यह देखने को मिला है ग्राम पंचायत मदनपुर बरूला में 18 वर्ष से लेकर सभी लोगों हेतु टीकाकरण अनिवार्य में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया है, वैसे तो टीकाकरण का शुरुवात 01 मई से किया गया है, शुरुवाती दौर मे लोगों मे भ्रांतिया और अफवाह के चलते टीकाकरण मे अपेक्षाकृत कमी होने के कारण जिला प्रशासन ने व्यापक प्रचार – प्रसार कर ग्राम पंचायत स्तर पर जागरुकता लाने का प्रयास फलीभूत नजर आ रहा है, जिले के बारुला और मदनपुर मे 18+ लोगों मे टीकाकरण हेतु भारी उत्साह दिखाई दिया। युवा वर्ग बढ़चढ़कर टीका लगवाया। जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि के पहल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बारुला एवं मदनपुर मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, आज सुबह बारिश होने के कारण टीकाकरण लगभग दोपहर 12 से आरंभ हुआ, फिर भी टीकाकरण हेतु लोगों मे अच्छी उत्साह नजर आया, ग्राम पंचायत बारुला मे 50 एवं ग्राम पंचायत मदनपुर मे 203 कुल मिलाकर दोनो शिविर सेंटर से 253 लोगों ने वैक्सीन लगवाये। ग्राम पंचायत बारुला मे जनपद पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने टीका लगवा कर शुभारंभ किया तो ग्राम पंचायत मदनपुर मे युवा सरपंच ने सर्व प्रथम टीका लगवाया। ग्राम मदनपुर के नवयुवा समिति के सदस्यों ने टीका लगवाने के पश्चात पंचायत पदाधिकारियों एवं मितानीन सदस्यों के सांथ लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया। टीम द्वारा घर घर संपर्क करने के उपरांत सारी अफवाहों को दरकिनार करते हुए टीकाकरण मे भाग लेते नजर आये। मदनपुर मे एपीएल वर्ग से 10, बीपीएल वर्ग से 100, अन्त्योदय वर्ग से 10, सेकंड डोज 70 इसी प्रकार बारुला मे अन्त्योदय से 10, बी.पी.एल. से 20, ए.पी.एल. वर्ग से 10 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। टीका लगवाने के बाद प्रवीण यादव ने सभी से टीका लगवाने का अपील किया किसी भी प्रकार की अफवाहों मे न आयें, टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है, किसी भी प्रकार का साईड इफेक्ट नही होगा, टीका लगने के बाद हल्का बुखार आ सकता है किंतु उससे घबराना नही है, प्रथम और द्वितीय डोज का टीका लग जाने के 15 दिन बाद शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होना शुरु हो जायेगा, फिर करोना के संक्रमण से मौत का खतरा 100% समाप्त हो जायेगा। बारूला सरपंच सोहन ध्रुव एवं मदनपुर सरपंच मोतीराम दीवान ने कहा कि यह टीकाकरण कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक है, टीका लगने के बाद भी लोग कोरोना पाजिटिव आ सकते हैं, पर घबराने की आवश्यकता नही है, टीका लगने के बाद कोरोना से लड़ने का प्रतिरोधक क्षमता काम करेगी, और करोना संक्रमण के कारण मृत्यु नही हो पायेगी। अतः 18+ उम्र के सभी लोग शत प्रतिशत टीका लगवाने का आग्रह किया है। मदनपुर शिविर मे प्रमुख रुप से डाक्टर देवव्रत शर्मा, शिवेन्द देवांगन (आर.एच.ओ.) मोतीराम कंवर (सरपंच) मनोज खरे (पटवारी), तीजुराम कपील (सचिव मदनपुर), कीर्तनराम साहू (सचिव फुलकर्रा), जितेश गजभिए (ए.डी.ओ.) पुष्पा साहू (आर.एच.ओ.) सुमित्रा सोनी (आर.एच.ओ.) सरिता ध्रुव (आर.एच.ओ.) भुनेश्वरी साहू (आर.एच.ओ.) विनीता दीवान (आर.एच.ओ.) लक्ष्मीकांत ठाकुर, कामताराम (कोटवार), अमन कुमार सोनी, चंद्रशेखर यादव, सतीष ध्रुव, सेवाराम निषाद, पुष्पक निषाद, सालिकराम नागेश, कांतिलाल यादव, नेपाल सिंह यादव, नोहर यादव, इतलेश गुप्ता, मितानीन प्रशिक्षक- यशोदा यादव मितानीन- जमुना ध्रुव, दुर्गा ध्रुव, निर्मलाबाई यादव, खेमीनबाई ध्रुव, दशोदाबाई यादव, उत्तरा निर्मलकर, जयंत्री विश्वकर्मा (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।
मैने भी आज वैक्सीन लगवाया, मै विगत 1 मई से टीका लगाने हेतु उत्सुक था, पर सरकार ने अन्त्योदय परिवार को पहले टीकाकरण हेतु लक्षित किया गया था, बीमारी अमीरी गरीबी देखकर नही आती है, अतः सरकार के सभी वर्गो को मुफ्त वैक्सीनेशन का स्वागत करता हूं। सभी टीकाकरण अवश्य करायें (तोमेश्वर देवांगन फुलकर्रा)
टीका लगाने के पहले डर रहा था, किंतु टीका लगने पर चींटी काटने जैसा हल्का सा पता चला। करोना को हराने के लिए मैने यह टीका स्वयं लगवाना चाहता था और आज लगा भी लिया। (खेमसिंग निषाद फुलकर्रा)
मेरे परिवार मे 44+ उम्र के सभी सदस्यों को टीक लगने के बाद लगभग एक सप्ताह तक हल्का बुखार आया था, जिसे देखकर मै डर गया था किंतु अब वू बिल्कुल स्वस्थय हैं आज मै भी टीका लगवाया और अन्य लोगों को टीका लगाने हेतु प्रेरित किया। (सेवाराम निषाद मदनपुर)
कोरोना के कहर को देखते हुए वैक्सीन निर्माण का इंतजार किया, जैसे 44+ लोगों को वैक्सीन मिलना प्रारंभ हुआ से मै अपनी बारी का इंतजार कर रहा था, आज वैक्सेन लगने से मै बहुत प्रसन्न हूं। (अमन कुमार सोनी मदनपुर)
डायरेक्टोरेट आॅफ गर्वमेंट एग्जामिनेशन ने तमिलनाडू कक्षा 12 वीं एचएससी रिजल्ट 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट...