गरियाबंद : शहीद सुखसिंह फरस को दी अंतिम विदाई पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर शहीद के पिता को सौंपा भारत माता की तिरंगा

0
598

गरियाबंद। जिला के लिए आज का दिन बहुत ही दुःख दाई के साथ भारत माता के शहीद पुत्र के लिए गर्व है। हर किसी को देश की सेवा का शौभाग्य नही होता। ग्राम मोहदा के पुत्र पर गांव ही नहीं पूरा छत्तीसगढ़ को गर्व है। बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए *गरियाबंद जिले के सपूत शहीद सुख सिंह फरस के पार्थिव शरीर कांकेर से गृहग्राम मोंहदा के लिए रवना हुआ वही कांकेर, धमतरी, कुरुद, नयापारा राजिम, पांडुका, गरियाबंद, धवलपुर, मोहंदा में श्रद्धांजलि के साथ विदाई । वही आज अंतिम विदाई,शाम तक ग्रह ग्राम मोहदा पहुँचते ही गांव का नजारा आज बिल्कुल अलग ही माहौल था। धवलपुर, मोहदा और आसपास के ग्रामीण ,व्यापारी, सब ने एक साथ सभी की एक आवाज शहीद सुखसिंह अमर रहे जब तक सूरज चाँद रहेगा सुखसिंह तेरा नाम रहेगा सभी के जुबान पर यह आवाज जोरो से गुज रही थी। सभी के नम आंखों सेशहीद हुए सुखसिंह फरस देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा।

ग्राम मोहदा में पार्थिव शरीर को जब गाड़ी से उतारा गया तब लोगो ने उनका दर्शन किया शहीद सुखसिंह को घर से विदाई दी घर से जब अंतिम यात्रा के लिए निकले पहले कंधा देने वालो गरियाबंद के मुखिया कलेक्टर नीलेश सागर , पुलिस कप्तान अधीक्षक भोजराम पटेल ने अंतिम समय के कंधे पर उठा कर चले
अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तब यहा पर महिलाएं भी बड़ी गर्व के साथ कहा कि आज पहली बार हम महिलाओं को यहाँ आने का मौका मिला शहिद सुखसिह पर गर्व है हमारे गांव का पुत्र है वह सदैव अमर रहेगा ।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल कलेक्टर ने शहिद सुखसिह के पार्थिव शरीर से तिरंगा में लिपटे हुये आये थे। उस तिरंगा को सम्मान के साथ शहिद सुखसिह के पिता को तिरंगा को सौपा ।


तिरंगा को लेकर शहिद के पिता सम्मान पूर्व रखा वही शहिद सुखसिह का एक छोटा बेटा जो डेढ़ साल का है उसे तो कुछ पता ही नही क्या रहा है। शहिद के पिता ने बालक को गोद मे लेकर अंतिम कार्य की शहिद सुखसिह को मुखाग्नि दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, कलेक्टर नीलेश सागर , जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, अडिशनल पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने अहम भूमिका निभाई हर पल की जानकारी बीजापुर आने से ग्रहग्राम पहुंचने तक कि किस समय कहा पहुचे। हर खबर मिला। sdop मैनपुर, थाना प्रभारी बेदमती दरिया , थाना प्रभारी मैनपुर, SI , गरियाबंद पुलिस टीम के सभी उपस्थित रहे। सभी ने नमः आँखों से विदाई दी शहीद के पिता फागुराम और उनके पूरे परिवार अंतिम विदाई दी । गरियाबंद पुलिस टीम के द्वारा सुबह से शाम तक पूरी तैयारी के साथ अंतिम विदाई दिया ।
जिसमे जनप्रतिनिधियों भी शामिल हुए बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी , नगर पालिका अध्यक्ष गफफू मेमन , काग्रेस नेता भावसिंग, काग्रेस नगर अध्यक्ष दिलीप सिन्हा, गरियाबंद के अनेक जनप्रतिनिधियों उपस्थित रहे