मैनपुर ग्राम पंचायत खोखमा में रोजगार सहायक की नियुक्ति ग्राम सरपंच व सचिव द्वारा गलत तरीके से किए जाने को लेकर गांव के बेरोजगार युवाओं ने मैनपुर जनपद कार्यालय पहुंचकर सीईओ के नाम ज्ञापन सौंप कर अभ्यर्थियो के आवेदनो का नये सिरे से मुल्यांकन करते हुए योग्य अभ्यर्थी का चयन करने मांग किया है। बुधवार को नितीन तिवारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के युवा बेरोजगार सावन तिवारी, अभय नेताम, दीपक साहू, प्रेमशंकर यादव, बैंकुठ राम ने जनपद पंचायत मैनपुर पहुंच मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए रोजगार सहायक पद की नियुक्ति पर रोक लगाते हुए योग्य अभ्यर्थी की नियुक्ति करने मांग किया है।
ज्ञापन सौपते हुए युवाओ ने बताया कि आयुक्त महात्मा गांधी नवा रायपुर एवं जिला पंचायत के निर्देश पर ग्राम पंचायत खोखमा मे सरपंच सचिव व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अयोग्य अभ्यर्थी का नाम प्रस्तावित कर जनपद पंचायत मैनपुर भेजा गया है जो कि अभ्यर्थी पंच का पुत्र है इसमे माँ मौसरे का व्यवहार झलक रहा है खोखमा के युवाओं ने बताया कि जिसकी नियुक्ति रोजगार सहायक पद के लिए किया गया है, गांव में 12 वी कक्षा में उससे ज्यादा अंक अर्जित करने वाले युवा बेरोजगार मौजूद है जिसकी जांच किया जाए एवं नए सिरे से नियुक्त करने के लिए जनपद सीइओ को ज्ञापन सौंपा गया हैं। ज्ञात हो कि बीते के युवाओ ने भी ग्राम रोजगार सहायक की नियुक्ति पर सवालिया निशान लगाते नये सिरे से जांच की मांग किये है जनपद पंचायत मैनपुर के अंतर्गत दोनो ग्राम पंचायतो में युवाओ ने रोजगार सहायक की भर्ती पर सरपंच सचिव पर मिली भगत का आरोप लगाया है और अयोग्य अभ्यर्थी को नियुक्ति हेतु प्रस्तावित करने का विरोध किया