गरियाबंद में ठेकेदार संघ की बैठक सम्पन्न

0
177

गरियाबंद – स्थानीय विश्राम गृह में छ. ग ठेकेदार संघ गरियाबंद संभाग की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमे गरियाबंद जिला ठेकेदार संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी ने गत दिनों रायपुर में आयोजित छ. ग ठेकेदार संघ के संबंध में बताया कि गौण खनिज रॉयल्टी की छ.ग शासन द्वारा राजपत्र में प्रकाशित दरे एवं बाजार दर के द्वारा निर्माण ठेकेदारों की जो कटौती की जा रही है जो कि व्यवहारिक नही है।


लोक निर्माण विभाग में निर्माण कार्यो को रख रखाव हेतु पांच वर्ष की समय सीमा निर्धारित की गई है वह व्यावहारिक नही है।
इसके अलावा ठेकेदार संघ व्विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि छ. ग कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन रायपुर द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उस पर गरियाबंद कॉन्टैक्टर्स एसोसिएशन द्वारा समर्थन दिया जायेगा । बैठक में ठेकेदार संघ के सचिव फिरोज वारसी, रघुवंश चंद्राकर, हेमचंद देवांगन , लक्की मेमन, अशोक माधवानी, संजय देवांगन, भरत बखारिया , मनोज वर्मा , शाहरुख हिंगोरा, अजय रोहरा, रवि देवांगन , इरफान वारसी , दिलीप निषाद, गरेराम साहू आदि।