गरियाबंद- स्वर्गीय राजीव गांधी के गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट कि बल्दी बाई जिनके हाथो राजीव जी ने कंदमूल का स्वाद चखा था के बहू और उसके पोते के ईलाज के दौरान मौत और उसके शव को बिना 25 हजार के न देने को लेकर जिस तरह समाचार और मीडिया में सुर्खियां बनी हुई थी जिसकी जानकारी लगातार प्रदेश सरकार एवं कांग्रेस के आला पदाधिकारियों तक पहुंच रही थी और लगातार वहां से इस संबंध में पूछताछ होता रहा इन सारी घटना के बाद आज जिलाधीश नीलेश शिरसागर स्वयं कुल्हाड़ी घाट पहुंच बल्दी बाई से भेंट उनके परिवार पर आई इस विपत्ति के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें साल साड़ी व श्रीफल भेंट कर उनका हालचाल व स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली इस अवसर पर बल्दी बाई ने एक आवास की मांग रखी जिलाधीश ने इस संबंध में शासकीय योजनाओं के अनुरूप उन्हें राहत देने की बात कही इस अवसर पर सी एम ओ एन के नवरत्न बीएमओ गजेन्द्र धुवँ एवं जनपद पंचायत सीईओ नरसिग ध्रुव व अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर जिलाधीश नीलेश क्षीर सागर ने कुल्हाड़ी घाट के अन्य गलियों में विचरण कर लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर विस्तृत जानकारी ली तथा पेयजल व्यवस्था को लेकर भी जानकारी लेते रहे इस अवसर पर उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि कुल्हाड़ी घाट के कमार अगर स्व सहायता समूह बनाकर बाँस का कार्य करना चाहते हैं तो उन्हें शासन की ओर से राशि दी जा सकती है और इनके पास के बनाए गए सामानों को आसानी से बाजार उपलब्ध कराया जा सकता है । इस अवसर पर उन्होंने बल्दी बाई से उनका हालचाल जाना साथ ही उनके सुपुत्र से उस दिन उनकी पत्नी के साथ हुई घटना को लेकर जानकारी ली जिसमें उसके सुपुत्र ने उन्हे वह सारी घटनाओं से अवगत कराया जिसके चलते उनकी पत्नी की मौत हो गई जिसके बाद उन्होंने सीएमओ नवरत्न से भी इस संबंध में पूछताछ की और जांच टीम के की जानकारी ली आज मंगलवार को दोपहर अचानक मैनपुर विकासखण्ड मुख्यालय से 18 किलोमीटर दुर घनें जंगलों के अंदर बसे विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम कुल्हाडीघाट के दौरे पर पहुचे कुल्हाडीघाट पहुचे कलेक्टर ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपने हाथों से कंद मूल खिलाने वाली वृध्द कमार महिला बल्दी बाई के घर पहुचे और उनसे हालचाल जाना उनके स्वास्थ्य के बारे में उनसे बात किया, साथ ही बल्दी बाई को साल साडी व श्रीफल भेंट किया, और पिछले दिनों बल्दी बाई के नाती बहू व बच्चें के प्रसव के दौरान मौत हो जाने पर संवेदना प्रकट किया।कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने पैदल कुल्हाडीघाट ग्राम के गलियों का निरीक्षण किया, ग्रामीणाें से उनके रोजगार के सबंध में चर्चा किया, ग्रामीणाें ने बताया कि गांव में सौर उर्जा सोलर पंप बहुत दिनों से खराब पडा हुआ है, जिस पर तत्काल क्रेडा विभाग के अधिकारियों को सुधार करने का निर्देश दिया, इस दौरान ग्रामीणाें ने कुल्हाडीघाट में बालक आश्रम खोलने की मांग किया, ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि यहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आने के बाद से बालक और बालिका आश्रम एकसाथ संचालित किया जा रहा था लेकिन पिछले चार पांच वर्ष पहले बालिका आश्रम ही संचालित हो रहा है, और बालक आश्रम को बंद कर दिया गया है जिससे कई कमार आदिवासी बच्चें शिक्षा से वंचित हो रहे है, ग्रामीणो ने कलेक्टर से बालक आश्रम कुल्हाडीघाट में खोलने की मांग किया है, कुल्हाडीघाट के निरीक्षण के बाद कलेक्टर वंहा से गौरवमुंड ग्राम का निरीक्षण करने पहुचे गौरवमुंड में कमार जनजाति के लेागो ने सौर उर्जा पम्प के माध्यम से फल उद्यान लगाना चाह रहे है, जिसके लिए फैन्सींग करवाने की मांग किया जिस पर कलेक्टर ने तत्काल फैन्सीग करवाने का निर्देश और जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश संबधित विभाग के अधिकारियों को दिया है, इस दौरान इन ग्रामो में पेयजल स्वास्थ्य, शिक्षा, और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी है।कुल्हाडीघाट क्षेत्र के दौरे के पश्चात मैनपुर पहुचे कलेक्टर ने अचानक मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर मरीजों से हाल चाल पुछा , साथ ही अस्पताल परिसर में साफ सफाई के साथ पौधा रोपण करने का निर्देश दिया है, और जल्द ही जीवन दीप समिति की बैठक रखने का निर्देश बीएमओ मैनपुर को निदेश दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम मैनपुर सूरज कुमार साहू, जिला चिकित्सा अधिकारी ए.आर. नवरत्न, मुख्यकार्यापालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव, बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव,
छिन्दवाड़ा(मध्य प्रदेश)। प्रदेश में संचालित प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत नवीन मान्यता अथवा मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाईल एप...