गरियाबंद लोक उत्सव समिति का किया गया गठन प्रत्येक विधा के कलाकार हुए सम्मि भीलित छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य प्रतिमा का होगा अनावरण

0
121

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति एवं कला के प्रत्येक क्षेत्र से जुड़े कलाकारों को एक सूत्र में बांधने एवं उनके प्रोत्साहन हेतु गरियाबंद क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों द्वारा एक बैठक आयोजित कर गरियाबंद लोक उत्सव समिति का गठन करते हुए ग्राम आमदी निवासी गनेंद्र ध्रुव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है! समिति द्वारा अवगत कराया गया की दशकों से छत्तीसगढ़ी लोक कला के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों का केवल मंचीय उपयोग किया जाता है,उनके उचित सम्मान व प्रोत्साहन हेतु आज पर्यंत कोई सार्थक पहल नहीं किया गया, जिसके कारण छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं उससे जुड़े कलाकार धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं, ऐसे समय में आवश्यक है कि स्वयं कुछ प्रयास किया जाए! हमारा उद्देश्य क्षेत्र के कलाकारों को एक साथ एक मंच पर जोड़कर उनके सामूहिक प्रयास से गरियाबंद जिले के कलाकारों को एक नई ऊर्जावान पहचान देने की है,इसी कड़ी में समिति की मंशा है कि छत्तीसगढ़ महतारी की एक भव्य प्रतिमा गरियाबंद क्षेत्र के किसी प्रमुख चौक पर स्थापित किया जाए, जिसका निर्णय समिति में सर्वसम्मति से लिया जा चुका है! जल्द ही नगर के मुखिया से चर्चा उपरांत इस को मूर्त रूप दिया जावेगा!

आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष मोहित मोंगरे सचिव गेंदी ठाकुर कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा संरक्षक राजेश साहू प्रमुख सलाहकार बसंत मिश्रा मीडिया प्रभारी जितेंद्र सोनवानी सह सचिव राम कुमार वैद्य कोश सहायक मनोज केला सलाहकार पन्नालाल देव वंशी सलाहकार हीरा सिंह यादव लता बेला मुंगरे पूर्णिमा सेठ सुनीता झारिया अश्वनी नेताम गायत्री राजपूत गंगाराम मुंगरे राजेश्वर विपरे राकेश शर्मा मौजूद रहे!