कोविड 19 टीकाकरण हेतु प्रभारी अधिकारियों व कन्ट्रोल रूम का नंबर जारी 104 पर सम्पर्क किया जा सकता है

0
723

गरियाबंद 17 जनवरी/
16 जनवरी से जिले में कोविड् 19 वैक्सीनेशन 3 स्थानों जिला चिकित्सालय गरियाबंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फिंगेश्वर व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र राजिम में प्रारंभ किया गया है। प्रथम दिवस जिले के 143 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया गया है। भविष्य में जिले के


अन्य स्थानों पर भी टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण उपरांत सामान्य दुष्प्रभाव या शारीरिक तकलीफ होने पर हितग्राही 104 पर सीधे संपर्क कर सकते है अथवा हितग्राही जिला कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक- 8830103041 व संबंधित विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, गरियाबंद हेतु डॉ. श्री. बारा 9685864805 विकासखण्ड देवभोग हेतु डॉ अन्जु सोनवानी, 8085986021
विकासखण्ड मैनपुर हेतु डॉ. जी. के ध्रुव 9058000129 विकासखण्ड पुरा हेतु डॉ. एस. पी.प्रजापति,9893725669 विकासखण्ड-फिंगेश्वर व राजिम हेतु डॉ. पी. कुदेशिया 983878707 से
संपर्क कर सकते है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन. आर नवरत्न,9479005735, जिला टीकाकरण अधिकारी, बी. बारा 9685864805जिला सर्विलेंस अधिकारी,डॉ. जय कुमार पटेल, जिला नोडल अधिकारी होम आईशोलेशन, डॉ. नेमेश साहू 79893510788 जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ रीना लक्ष्मी 7828285833 को अवगत कराया जा
सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोविड 19 वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है । सामान्य दुष्प्रभाव होने पर भी हितग्राहियों से उपरोक्त दूरभाष नम्बरों पर तत्काल संपर्क करने अपील किया गया है।