गरियाबंद जिले के सचिव संघ एवं रोजगार सहायक ने अपनी मांगों को लेकर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू ने सर्किट हाउस में मुलाकात कि।

0
252

गरियाबंद जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया जी को छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के मध्यम से गरियाबंद के युवा अध्यक्ष प्रवीण साहू के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात करते हुये। अपनी जायज मांगो के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपे एवं निवेदन किया गया।

पंचायत सचिव द्वारा शासन के लगभग 29 विभागों के कार्यों को पूरी लगन के साथ धरातल पर क्रियान्वित करते है । फिर भी ग्राम पंचायत सचिवो को अभी तक शासकीय करण से वंचित है। सचिवों संघ के अध्यक्ष प्रवीण साहू द्वारा कहा गया कि छत्तीसगढ़ सरकार तत्काल शासकीय कर्मचारी घोषित करे । ग्राम पंचायत सचिव कि केवल एक सूत्री मांग है। वही रोजगार सहायक द्वारा भी अपने मांगो को लेकर भी माननीय मंत्री महोदया को ज्ञापन सौंपा गया जिस पर माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि मै माननीय पंचायत मंत्री, और मुख्यमंत्री जी से मिलकर बात रखूंगी और साथ ही कहा कि आप लोगों के मांगो का शासन स्तर पर बात भी चल रहा है उक्त मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू, चेतन सोनकर, अनुज ठाकुर, दौलत सोनवानी, दिलीप खरे , रामगोपाल ध्रुव, किशन साहू, व गरियाबंद जिले के सचिव संघ उपस्थित रहे। साथ ही सचिव के पूरी तरह से सहयोगी हरताल में अपनी मांगो को लेकर साथ चल रहे रोजगार सहायक संघ के गरियाबंद ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार महार, शंकर लाल बंजारा, यशवंत साहू एवम् समस्त रोजगार सहायक उपस्थित रहे ।