थाना राजिम मे अपराध क्रमांक 169/तब 2020 धारा 379 भादवि के प्रकरण में प्रार्थी नेतराम सेन पिता नरसिह सेन उम्र 38 मोटर सायकल क्र 0 सीजी 04 एल.ई. 2354 सुपर स्पेलण्डर से दिनांक 10.09.2020 को राजिम शराब भठठी के पास खडा कर समान हेतु दुकान गया था वापस आकर देखा तो राजिम शराब भठठी के पास प्रार्थी का मोटर सायकल क्र 0 सीजी 04 एल . ई .2354 सुपर स्पेलण्डर नही था जिसे आसपास पता तालाश किया गया। पता नही चलाने से प्रार्थी द्वारा किया गया रिपोर्ट थाना प्रभारी ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधिक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्ग दर्शन पर आरोपी त्रिलोक बघेल पिता प्रहलाद उम्र 23 साल सा 0 वार्ड नं 0 08 डाक बंगला गरियाबंद जिला गरियाबंद को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ कर आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल क 0 सीजी 04 एल.ई. 2354 सुपर स्पेलण्डर समक्ष गवाह के जप्त कर गिरफ्तार कर आज दिनांक 19.09.2020 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायलय पेश किया गया । इस कार्य में थाना प्रभारी आर . के . साहू , प्र 0 आर 0 270 रवि लहरे , प्र 0 आर 0 508 हरिशचंद्र ध्रुव , आर 0 715 अजय मरावी , आर 0 639 नकुल ढीढी , आर 0 705 नितेश ध्रुव और आर 0 चालक 178 रविन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा ।
शिक्षा
भूतेश्वर नाथ में आज मन्दिर में आये श्रद्धालुओ को रोको टोको...
आज जिला गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ मंदिर में रोको और टोको टीम के द्वारा लोगो को कोरोना के बूस्टर डोज़ के प्रति...