पुलिस विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई, शराब दुकानों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 बाइक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

0
222

गरियाबंद – राजिम पुलिस ने वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन पर कार्यवाही करते हुए मामले में मो.स्माईल खान, उत्तम निर्मलकर, सोहन विश्वकर्मा, बादल साहू, सुभान अली और सुभान रब्बानी को गिरफ्तार कर आरोपियो के खिलाफ थाना राजिम मे अपराध क्र 0/20 धारा 41(1+4) जाफौ /379, 411, 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में मो.स्माईल खान, उत्तम निर्मलकर और सोहन विश्वकर्मा बाइक चोरी करने का काम करते थे और फिर कम दम पर उसे बेच देते थे। बादल साहू, सुभान अली और सुभान रब्बानी चोरी की बाइक खरीदने वाले आरोपियों में शामिल है।आरोपी अक्सर शराब दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा छुरा, बासीन, गोबरा नवापारा और पाटन शराब भट्ठी से बाइक चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। जिसे नंबर बदल कर आरोपी कम दाम में आसपास इलाके में बेच देते थे।मिली जानकारी के अनुसार मो. स्माईल खान, और उत्तम निर्मलकर गोबरा नवापारा के निवासी है। सोहन विश्वकर्मा फिंगेश्वर थाना के बेलर गांव का निवासी है वही बादल, सुभान अली और सुभान रब्बानी राजिम के रहने वाले है।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आरके साहू, सहायक उपनिरीक्षक देव कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक अंगद राव, आरक्षक सुशील पाठक, जय प्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव, चूड़ामणि देवता, दीप्तनाथ प्रधान, तरुण सिदार, राजेश ध्रुव और पवन कुमार सेन का विशेष योगदान रहा।