अवैध रूप से रेत माफियाओ के विरुद्ध थाना राजिम को बड़ी सफलता मिली।

0
775

गरियाबंद- रेत अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वाले 08 हाईवा ट्रक के विरुद्ध कार्यवाही आज दिनांक को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सुखनंदन राठौर , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन क्षेत्र के आसपास होने वाले अवैध रेत उत्खनन परिवहन को रोक लगाने के शासन प्रशासन के निर्देशानुसार 08 हाईवा ट्रक के विरूद्ध थाना राजिम के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई । जिससे क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रेत परिवहन करने वाले में हडकप मच गया है । पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी द्वारा इस प्रकार की अवैध रेत परिवहन कार्यवाही पर रोक लगाने लगातार अभियान चलाने की आवश्यकता है बताया गया । अवैध रेत परिवहन करने वाले रेत माफियाओ में थाना राजिम द्वारा किये गये कार्यवाही से भय बना है । इस कार्य में थाना प्रभारी आर.के.साहू , आर 296 रामलाल ध्रुव , आर 0 150 राजेश ध्रुव , सैनिक 125 रमेश पटेल , 103 रेखू राम पटेल , 80 बलराम सोनी , का विशेष योगदान रहा ।