गरियाबंद : जिला अंतर्गत फिंगेश्वर विकास खंड के ग्राम पंचायत लचकेरा में आज एक महिला की हाई टेंशन बिजली तार टूटने से मौत हो गई ।
ग्राम के सरपंच उदय निषाद से हुई चर्चा में विस्तार से इसकी जानकारी दी गई ।
सरपंच द्वारा बताया गया कि मृतिका के खेत के ऊपर से बिजली के हाई टेंशन तार गया हुए है जो काफी पुराना हो गया है, जिसे बदलने के लिए विद्युत विभाग में कई बार मृतिका के पति संतराम सिन्हा द्वारा किया जा चुका था ।
किंतु विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण आज ये घटना घटित हुआ है ।
आज सुबह तकरीबन 10 : बजे के आसपास मृतिका अपने खेत में खाद छिड़काव करने गई थी ।
तब तार टूटकर खेत में गिरा हुए था और करेंट सप्लाई भी चालू था । मृतिका महिला बसन्ती सिन्हा
पति सन्तराम सिन्हा खाद छिड़काव करते करते तार पैरों के नीचे आ गया जिसके छूटे ही बसन्ती सिन्हा की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
पड़ोस के खेत में काम कर रहे अन्य एक व्यक्ति ने जब इस घटना को देखा तो इसकी जानकारी गांव के सरपंच उदय निषाद को दी गई ।
बिना विलंब किए सरपंच द्वारा लाइनमैन और पुलिस को सूचना दी गई ।
ग्रामीणों के बताए अनुसार पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन लाइनमैन 1:30 बजे तक नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए ।
जैसे तैसे पुलिस द्वारा मौके पर भड़के लोगों को शांत कराया गया ।
समय रहते यदि विद्युत विभाग द्वारा आवेदक को गंभीरता से सुना जाता तो आज यह घटना घटित नहीं होती । ग्राम पंचायत लचकेर में आज बड़ी लापरवाही बिजली विभाग की सामने आई है बिजली विभाग को जानकारी देने के बाद भी मौके में देखने तक नहीं पहुँची देखा उचित नहीं समझी । जानकारी होते हुए भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि यह केवल अर्थिग तार हैं । बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक युवती की मौत हो गई।