गरियाबंद के ग्राम पेंड्रा का है, जहां के प्रार्थी कुलेश्वर ध्रुव पिता रामलाल उम्र 36 साल के घर अंदर से दिनाँक 16.07.2020 के 12:00 बजे अज्ञात चोर द्वारा 02 नग कांस थाली व 1,000₹ नगदी को चुराने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 149/2020 धारा 380 भादवि कायम कर माल-मुलजिम पता तलाश में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता मो दृष्टिगत रखते हुए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर माल मुलजिम पता तलाश में टीम जुट गई, इसी कड़ी में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी यशवंत ध्रुव से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी के कब्जे से 02 नग कांस थाली व 500 रु बरामद किया गया तथा 500 रु को आरोपी द्वारा खर्च कर देना बताया। जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल, सउनि राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, आरक्षक मनीष चेलकर, मुरारी यादव, चुमेश्वर ध्रुव, मिथलेश सिन्हा, रविशंकर सोनवानी तथा सूरज मरावी की सराहनीय भमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:- यशवंत ध्रुव पिता गैंदुराम उम्र 30 साल ग्राम फुलझर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद।