गरियाबंद जिला में विषम परिस्थितियों में साथ देने के लिए गरियाबंद सेनानी दीपांकुर नाथ के मार्गदर्शन पर बाढ़ आपदा में जिला के नगरसेना के जवानो द्वारा मॉक ड्रिलकिया गया। आज दिनांक 17.08.2020 सोमवार को स्थानीय ग्राम पंचायत मरौदा बांध में बाढ़ आपदा के समय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बाढ़ में फसे लोगो को बचाने का एक रेस्क्यू अभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया । जिसमे समय रहते लोगो की समस्या ना हो इस अभ्यास के दौरान गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर SDM गरियाबंद निर्भय साहू SDOP गरियाबंद संजय ध्रुव भी उपस्थित रहे।