राजिम थाना में आज 25 मई को झीरम नक्सली हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर , श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया गया

0
88

आज 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया गया। थाना राजिम में 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए शहीदों की स्मृति में झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं छत्तीसगढ़ राज्य को शांति का टापू बनाने हेतु संकल्प लिया गया। झीरम श्रद्धांजलि दिवस के इस कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, थाना प्रभारी राजीम विकास बघेल, सहायक उप निरीक्षक खुमान लाल महिलांग, प्रधान आरक्षक टीकाराम ध्रुव एवं थाना राजिम के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।