1. देव कर विश्वकर्मा रावणदिग्गी 2. सपना ध्रुव खुर्सीपार गरियाबंद से यह टीचर है जो कवर्धा से है 3. भूपेंद्र यादव बुजबहल देवभोग
गरियाबंद जिले में 3 और पॉज़िटिव मरीज मिले ।आज एम्स रायपुर द्वारा इसकी पुष्टि की गई।
इनमें से दो मरीज गरियाबंद विकाशखण्ड के ग्राम रावण डिग्गी व खुर्सीपार और एक मरीज मैनपुर विकाशखण्ड के मुजबहल ग्राम के हैं।
आज के तीनों ही मरीज पहले ही क़वारेन्टीन में रह रहे है। इसके पूर्व गत दिनों राजिम में एक पॉज़िटिव मरीज पाया गया था। तीनो मरीज का राजिम में मिले मरीज से कोई सम्बंध नही है।
जिला प्रशासन की स्वास्थ्य, राजस्व और पुलिस की टीम तीनों गांव में तत्काल रवाना कर दी गयी है।कलेक्टर, एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। यह जानकारी एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने दी है जिला प्रशासन ने लोगों से किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। साथ घरों में रहने की अपील की है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 3 मरीजों में से एक मरीज खुर्सीपार गांव का है, दूसरा मरीज रावण डिग्गी गांव का है जो दोनों गरियाबंद विकासखंड में शामिल है, वहीं तीसरा मरीज देवभोग के मुजबहल गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि तीनों श्रमिक हैं जो बाहर से आए थे, सपना ध्रुव टीचर है जो कवर्धा जिला में रहने वाली है लॉग डॉन खुलते ही वह खुर्सीपार पंचायत में आई क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे।
गरियाबंद जिले में इससे पहले एक युवती पॉजिटिव पाई गई थी जिसका रायपुर में इलाज चल रहा है अब 3 नए मरीज सामने आए हैं गरियाबंद जिले में इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4 हो गई है। यह तीनों मरीज को रायपुर ऐम्स के लिए रवाना कर रहे हैं खुर्सीपार सरपंच से बात होने पर बताया गया की सपना ध्रुव कवर्धा से लॉग डॉन खुलने पर आई है