बगैर मास्क तीन सवारी मोटर सायकल वालों को जुर्माना नही देने पर करनी पडी उठक बैठक
नियमों का पालन नहीं करने पर 39 प्रकरणों में 09 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला गया
मैनपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने हेतु समय-समय पर राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं साथ ही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी गरियाबंद के निर्देशों के अनुक्रम में आज सोमवार को मैनपुर एस.डी.एम. अंकिता सोम एवं उनकी टीम द्वारा चार टीमों में बांटकर मैनपुर के दुकानों/संस्थानों एवं साप्ताहिक हाट बाजार में स्वयं पैदल चल-चलकर लोगों व आम नागरिकों तथा दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाने की हिदायत दी, इस बीच इन नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों, नागरिकों तथा दुपहिया वाहन चालकों तथा चार पहिया वालों से अर्थदण्ड भी वसूला गया, एस.डी.एम. अंकिता सोम के नेतृत्व में नियमों का पालन नहीं करने पर 39 प्रकरणों में कुल नौ हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला गया,
उन्होने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीकों से चेहरा नहीं ढका पाये जाने पर सौ रूपये अर्थदण्ड, सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक विचरण अथवा सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का उल्लंघन पर दो सौ रूपये, दो चक्का वाहनों पर दो सवारी के अतिरिक्त सवारी पर दो सौ रूपये तथा छूट प्राप्त दुकानों / संस्थानों के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर एवं उनके द्वारा अनावश्यक विचरण अथवा सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का उल्लंघन पाये जाने पर प्रथम बार पांच सौ अर्थदण्ड वसूला गया, एवं दूसरी बार मास्क का उपयोग अथवा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर एक हजार रूपये अर्थदण्ड वसूले जाने हेतु चेतावनी दिया गया, उक्त छूट प्रप्त दुकानदारों को यह भी हिदायत दी गई कि यदि उनके द्वारा इसकी पुनरावृत्ति करने पर दुकान संचालन की छूट समाप्त किया जा सकता है, एस.डी.एस. अंकिता सोम के द्वारा चलाये गये इस मुहिम में प्रमुख रूप से तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, आसिफ खान, भारत साहू पटवारी, दिलीप साहू पटवारी, पुलिस प्रशासन के अमले सहित अनेक लोग सम्मिलित थे।
बगैर मास्क के बेवजह घुमने वालों को उठक बैठक कराई गई
आज सोमवार को मैनपुर एसडीएम अंकिता सोम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व राजस्व , जनपद का अमला लाॅक डाउन के नियमों के पालन कराने के लिए सडक पर उतरे और एसडीएम पुरे मैनपुर नगर का पैदल भ्रमण किया साथ ही बगैर मास्क लगाकर तीन सवारी मोटर सायकल में बेवजह घुमने वालों को रोककर पुछताछ किया गया और चालान की कार्यवाही की गई साथ ही चालान की रकम जमा नही करने वालों से उठक बैठक भी कराई गई, साथ ही उन्हे अब बेवजह घर से नही निकलने के साथ मास्क का उपयोग करने कहा गया है
ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही गरियाबंद जिला के कलेक्टर श्याम धावडे ने लाॅक डाउन के नियमों का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही की चेतवानी जारी की थी इसका असर अब क्षेत्र मंे दिखना शुरू हो गया है स्थानीय प्रशासन नियमांे का उल्लघन करने वालों से अब सख्ती से निपटने की तैयारी कर लिया है ।