गरियाबंद – 83,850/-रूपये का सोलर पम्प व केबल वायर को चोरी करने वाला दो आरोपी गिरफ्तार
जुलाई 2019 का मामला, अपने बेटे के घर पटाव में छुपाकर रखा था चोरी का सामान दिनांक 17.02.2020 को प्रार्थी मोहन लाल निषाद पिता सुल्तान उम्र 26 साल निवासी ग्राम खट्टी थाना जिला गरियाबंद ने थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.07.2019 के दरम्यानि रात्रि अज्ञात चोर मेरे कृषि फार्म में लगे सोलर पम्प, केबल वायर, रोल पाईप कुल कीमती 83,580/-रू0 को चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 33/2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा अपराध कायमी उपरान्त् से लगातार माल मुल्जिम का पता तलाा किया जा रहा था।
प्रकरण के माल मुल्जिम के पता तलाा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला गरियबांद श्री भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक आर0के0 साहू द्वारा टीम बनाकर प्रकरण से जुड़े हुए हर पहलुओं का बारीकी से अन्वेषण कर संदेही संतराम उर्फ संतु कश्यप से बारीकी से पुछताछ करने पर अपने बेटे तिलेवर उर्फ चुकु के साथ जुर्म करना स्वीकार किया गया तथा मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी संतराम उर्फ संतु कश्यप द्वारा अपने बेटे तिलेश्वर उर्फ चुकु के घर के अंदर पटाव से निकाल कर सोलर पम्प तथा केबल वायर को लाकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण के दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेा किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आर0के0 साहू सउनि जी0आर0 साहू, आर० योगेश चन्द्राकर, राकेश यादव, राजपाल नेताम, रविशंकर सोनवानी, म0आर0 दुलेवरी ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:- संतराम उर्फ संतु कश्यप पिता राजाराम हल्बा उम्र 38 वर्ष साकिन मोहेरा स्कूल पारा छात्रावास के पास थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ0ग0)
तीलेश्वर उर्फ चुकु पिता संतराम हल्बा उम्र 21 साल साकिन मोहेरा स्कूल पारा छात्रावास के पास थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ0ग0)