सीआरपीएफ के जवानों के लिए 2 हजार मास्क का आर्डर मिला
गरियाबंद 18 अप्रेल 2020/ देश की सुरक्षा में लगे जवान अब महिला समूह द्वारा हाथ से बने मास्क का उपयोग कर खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएंगे । इन जवानों को जिले के महिला समूह द्वारा निर्मित मास्क इतना पसंद आया कि आज अपने बटालियन के लिए 2 हजार मास्क का ऑर्डर दिए हैं ।इनमें से एक हजार मास्क वे आज ही ले गए हैं। ज़िले के गरियाबंद विकाशखण्ड अंतर्गत नवागढ़ में स्थित 65 वी सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट डीएन यादव ने बताया कि देश में जिस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है उससे बचाव का एकमात्र विकल्प सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग है। ऐसे में मास्क पहनना अनिवार्य है ।उन्होंने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली कि गरियाबंद जिले में बड़ी संख्या में महिलाएं कपड़े के मास्क का सिलाई कर रही हैं ऐसे में उनसे मास्क खरीद कर उपयोग किया जाए ।उन्होंने अपने डिप्टी कमांडेंट एसएस चौहान और सहायक कमांडेंट अंकित कुमार को मास्क खरीदने जनपद पंचायत गरियाबंद भेजा। जहां उन्हें 1 हजार मास्क तुरंत प्राप्त हुआ ।
ज्ञात है कि कलेक्टर श्री श्याम धावड़े और जिला पंचायत सीईओ श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में 36 हजार मास्क बिहान के 40 महिला समूहों द्वारा तैयार किए गए हैं और चार लाख 36 हजार रुपये से अधिक राशि की मास्क की बिक्री की जा चुकी है। गरियाबंद जनपद के सीईओ श्री हरिराम सिदार और बिहान की विकाशखण्ड परियोजना समन्वयक सुश्री सुप्रिया बारा ने बताया कि अब तक गरियाबंद विकासखंड में 16 समुहों द्वारा 19 हजार मास्क तैयार किए गए हैं। जिनमें से 16 हजार मास्क की बिक्री हो चुकी है। सभी मास्क सिंगल लेयर, डबल लेयर में दो फोल्ड और तीन फोल्ड में तैयार किया गया है । जवानों के मास्क खरीद की आर्डर से महिलाओं का मनोबल बढ़ा है। उनका कहना है कि हमने कभी सोचा नही था कि हमारे द्वारा बनाये गए मास्क जवानों के भी काम आएगा ।