अवैध वन तस्करों के विरुद्ध सतर्क वन विभाग सक्रिय छापामारी जारी

0
104

संरक्षित वन कक्ष क्रमांक 640 वन खण्ड जोबा परिसर दशपुर, परिवृत्त जोबा में अवैध रूप से कब्जा कर वहां वृक्षों की गरडलिंग एवं आसपास के बल्ली साईज के वृक्षों की कटाई कर अवैध रूप से झोपड़ी का निर्माण कार्य रात्रि में दिनांक
12/03/2020 को किया गया था जिसे वन विभाग द्वारा संज्ञान में लेते हुये झोपड़ी को तोड़कर अवैध कब्जा हटाया गया एवं अपराधी 1. श्रीमती जमना बाई जौजे सरजू राम जाति गोड़ निवासी ग्राम-जोबा, स्थायी निवासी मुकुंदपुर तहसील नगरी जिला धमतरी (छ.ग.)

2. श्रीमती गीता बाई जौजे सुरेश कुमार जाति गोंड़ निवासी ग्राम- जोबा स्थायी निवासी भोभलाबाहरा तहसील मगरलोड़ जिला धमतरी (छ.ग.) के विरूद्ध क्रमश: भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 ( 1) क, ग. च के तहत् वन अपराध
प्रकरण क्रमांक12836/09 दिनांक 13/03 / 2020 एवं वन अपराध प्रकरण क्रमांक12836/10 दिनांक 13/03/2020 दर्ज किया गया। जिसमें 32-32नग मिश्रित बल्ली जप्त किया गया था तथा ग्रामवासियों के अनुरोध एवं अतिक्रमण छोड़ने के शर्त पर दोनो अपराधियों से 4000-4000/- रूपये जुर्माना वसूली कर प्रकरण को नस्ती किया गया था । इन्हीं अपराधियों के द्वारा अपने पतियों के साथ मिलकर 23/03/2020 को पुनः संरक्षित वन कक्ष क्रमांक 640 वन खण्ड जोबा परिसर दशपुर, परिवृत्त जोबा में एक ही रात में अवैध रूप से कब्जा कर दो झोपड़ी का निर्माण किया गया आज दिनांक 13/04/2020 को वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अपराधी 1, श्री सरजू राम पिता देशराम जाति गोड़ निवासी
ग्राम-जोबा, रथायी निवासी मुकुंदपुर तहसील नगरी जिला धमतरी (छ.ग.) 2. श्री सुरेश कुमार पिता बिदेराम जाति गोंड़ निवासी
ग्राम- जोबा स्थायी निवासी भोभलाबाहरा तहसील मगरलोड़ जिला धमतरी (छ.ग.) के विरूद्ध क्रमशः भारतीय वन अधिनियम
1927 की धारा 33 (1) क, ग, च के तहत् वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12836/12 दिनांक 13 / 04/2020 एवं वन अपराध प्रकरण
क्रमांक12836/13 दिनांक 13/04/2020 दर्ज किया गया एवं अवैध रूप से निर्माण किये गये दोनो झोपड़ी को तोड़कर कुल 82
नग बांस जप्त किया गया। अपराधियों को मुचलका में छोड़ा गया है दोनो अपराधी 1. श्री सरजू राम पिता देशराम जाति गोड़
निवासी ग्राम-जोबा, स्थायी निवासी मुकुंदपुर तहसील नगरी जिला धमतरी (छ.ग.) 2. श्री सुरेश कुमार पिता बिदेराम जाति गोंड़
निवासी ग्राम- जोवा स्थायी निवासी भोभलाबाहरा तहसील मगरलोड जिला धमतरी (छ.ग.) सम्पन्न घरों से ताल्लुक रखता है एवं अपने ससुराल जोबा में निवास करता है। इनके द्वारा प्रथम बार 12/03/2020 को रात्रि में वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री उमेश कुमार मरकाम (जो कि दोनो अपराधियों के करीबी रिस्तेदार है) के सह पर दो झोपड़ी का निर्माण किया गया था ।


ज्ञात है कि कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कारण पुरा प्रदेश लॉक डाऊन है एवं जिलाधीश गरियाबंद द्वारा धारा 144 लागू कर समस्त लोगो को घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइस दी गई है इस दौरान दोनो अपराधियों द्वारा अवैध कब्जा कर वन को नुकसान पहुचाया है साथ ही कोरोना संक्रमण के लिये शासन के नियमों को तोड़कर अपराधिक कृत्य किया गया जो कि जनहित में उचित नहीं है। अतयंत खेद का विषय है कि जब वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा दूसरे जिले से आये हुए
अतिक्रमणकारियों के द्वारा किए गये अतिक्रमण को हटाया जा रहा था तो एक स्थानीय जन प्रतिनिधी द्वारा विरोध करते हुये अतिक्रमण को सही ठहराया जा रहा था यह कृत्य अशोभनीय है एवं शासन हित में उचित नहीं है

पुनः सभी ग्रामवासियों एवं गरियाबंद जिले के निवासियों से अनुरोध है हमें एकजुट होकर इस महामारी से लड़ाई लड़ना है एवं लॉक डाऊन का गलत फायदा
न उठाते हुए वनों को सहेज कर रखे तथा जंगल में अवैध कटाई एवं अतिक्रमण नहीं होने दे।