गरियाबंद- छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वैश्विक महामारी COVID-19 कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर लागू लॉकडॉउन के परिपालन में जिला गरियाबंद में कलेक्टर महोदय द्वारा धारा 144 जाoफौ0 संपूर्ण जिले में लगाये जाने एवं लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने (सोशल डिस्टेंसिंग) की हिदायत देते हुए अपने घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दी जा रही है साथ ही शासकीय मदिरा दुकानों को भी बंद करके रखा गया है। इसके बावजूद शासन प्रशासन के आदेशो निर्देशों को ताक पर रखकर एवं उल्लंघन करते हुए शासकीय मदिरा दुकान के बंद होने का फायदा उठाकर अवैध लाभ कमाने हेतु थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम बम्हनी एवं
ग्राम बिरोडार में आरोपियों द्वारा कच्ची महुआ शराब बनाकर लोगों की भीड़ इकट्ठा कर विक्री की जा रही थी। जैसे ही इसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन बैस को मिली उनके द्वारा दिनांक 04.04.2020 को अलग-अलग टीम तैयार कर छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम बम्हनी के कमार पारा निवासी आरोपी कोमल कमार पिता झड़ीराम कमार उम 29 वर्ष तथा राजकुमार पिता सुनसराम कमार उम्र 35 वर्ष एवं ग्राम बिरोडार के झुमूकराम कमार पिता सुखदेव कमार उम्र 21 वर्ष के घरों में छापामार कर इन आरोपियों को अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया तथा इन आरोपियों से कुल 33 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 650 रूपये बिक्री की रकम भी जप्त किया गया है। थाना छुरा में तीनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक अपराध पंजीबद्ध कर कर्फ्यू आदेश के उल्लंघन की धारा 188 भादवि० एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् गरियाबंद न्यायालय में पेश कर उपजेल गरियाबंद भेज दिया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मुहिम हेतु शासन प्रशासन दिन रात कड़ी
मेहनत कर रहा है एवं कर्फ्यू का पालन कराने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस मुहिम को
पुरा करने हेतु शासन के कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन करने वालों को कदापि बख्शा नहीं जायेगा और उनके विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। अब तक थाना छुरा पुलिस द्वारा कर्फ्यू आदेश के उल्लघन के कुल 07 प्रकरण दर्ज किये जा चुके है जिसमें से 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दिनांक 04.04.2020 की छापामार कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह
बैस, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, इंदल साहू, प्र0आर0 राजेशचंद्र बघेल, रामाधार मरकाम, आरक्षक राहुल तिवारी, डेकेश्वर सोनी, सुनील पाण्डेय, दयानंद गौर, अनिल पाण्डेय, भरतद्वाज देशलहरे,हरिहर साहू, लीलाधर देवंशी, जयप्रकाश मिश्रा, शेख अलीम कुरैशी, महिला आरक्षक नीलकुसूम खलको, नगर सैनिक पुजा चंद्राकर, कोमल सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा है।