गरियाबंद :- कोरोना के बढ़ते आज भारत ही नहीं पूरे वल्द में संक्रमण के कारण उपजे हालतों और राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के कारण संगठित व असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दैनिक जीवन में हो रही दिक्कतों के समाधान के लिए शासन ने श्रम विभाग के सचिव सोनमणी बोरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है जो छत्तीसगढ़ के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनकी भोजन रहवास इत्यादि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे। नोडल अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति के उपरांत गरियाबंद संजय नेताम ने गरियाबंद जिले के मजदूरों की व्यथा को अवगत कराया और उन्हें यथासंभव सहायता करने का आग्रह किया। गौरतलब है कि गरियाबंद जिले के देवभोग व मैनपुर विकासखण्ड से मजदूर बड़ी संख्या में पलायन कर अन्य राज्यों की ओर रुख कर जाते हैं एवं वर्तमान में लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस नहीं आ पा रहे हैं उनकी भोजन व ठहरने की व्यवस्था को गंभीरता से लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने श्रम सचिव व नोडल अधिकारी सोनमणी बोरा को सभी मजदूरों के नामों की सूची व राज्यवार संख्या सहित अवगत कराया है जिस पर नोडल अधिकारी सोनमणी बोरा ने लॉक डाउन से पीड़ित व्यक्तियों के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। क्षेत्र के 16 मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद में , 19 मजदूर नानाकरमगुड़ा (हैदराबाद) में, 12 मजदूर विजयवाड़ा में,2 मजदूर मुम्बई में,19 चेन्नई में, 20 गोआ में,7 पैदापल्ली में,21 मजदूर अहमदाबाद में, 12 भतराचलन में,मुम्बई ईस्ट में 4 , बैंगलोर में 7, कोच्चि में 2, नेल्लोर जिले के रहमताबद में 32,हैदराबाद के कोकोपेट में 15 की संख्या में अन्य राज्यों में लॉक डाउन में फंसे हुए हैं जिन्होंने विगत दिनों सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से नेताम को अपनी वस्तुस्थिति से अवगत कराकर मदद की गुहार लगाई थी जिस पर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री सचिवालय को ट्विटर के माध्यम से जानकारी देकर सहयोग की मांग की थी।