धारा 144 के उल्लघन पर 3 लोगों के विरूद्व पूर्व में पुलिस कर चुकी है कार्यवाही।
गरियाबंद: विदेश यात्रा कर वापस आने की जानकारी पुलिस व चिकित्सा विभाग को न देते हुए जानकारी छिपाए जाने पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने थाना प्रभारी राजिम व फ़िंगेश्वर को कार्यवाही करने के निर्देश पर धारा 188 ,269, 270 भारतीय दंड संहिता व महामारी अधिनियम 1987 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
धारा 144 के उल्लघन पर 3 लोगों के विरूद्व पुलिस ने की है कार्यवाही।
थाना देवभोग क्षेत्र में जन्मदिवस पार्टी दिए जाने व थाना कोतवाली में दो लोगों द्वारा प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना छुरा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना से सम्बंधित चेतावनी की मुनादी कर रहे कोटवार से दुर्व्यवहार करने वाले के ख़िलाफ़ अपराध पंजिबद्ध किया गया है।
*पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोजराम पटेल * ने कहा कि विदेश से यात्रा करके आए है और बिना बताए स्वतंत्र रूप से घुम रहे है इसके अलावा होम क्वाॅरेंटाइन किए गए व्यक्ति जो नियमों का पालन नहीं कर रहे है ऐसे लोगों के विरूद्व पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है साथ ही ऐसे व्यक्ति जो कि विदेश यात्रा करके आए है और जानकारी छुपा रहे यदि उनके द्वारा प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दी जाती है और सम्पूर्ण चिकित्सीय उपचार, उसके नियम एवं सावधानियां नहीं बरती जाएगी तो भविष्य में भी इनके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होम क्वाॅरेंटाइन किए गए नागरिकों को जिले की पुलिस के द्वारा लगातार उन्हें चेक किया जा रहा है। शासन ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य अमले को दिए है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होम क्वाॅरेंटाइन की समझाईश नहीं मामने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को अपने गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से खतरे में डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। नागरिकों से अपील किया है कि ऐसे जो व्यक्ति बाहर से आए है वे यात्रा करने की जानकारी प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दे और विधिवत चिकित्सीय उपचार करावाए और दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें और समाज में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें।